Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शीतकालीन ओलंपिक में डोपिंग का तीसरा मामला

हमें फॉलो करें शीतकालीन ओलंपिक में डोपिंग का तीसरा मामला
, बुधवार, 21 फ़रवरी 2018 (12:22 IST)
प्योंगयोंग। स्लोवेनिया के आइस हॉकी खिलाड़ी जिगा जेगलिक ड्रग परीक्षण में नाकाम रहे और उन्हें निलंबित कर दिया गया है लेकिन दिन की सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी कनाडा की टेसा वर्चू और स्कॉट मोइर की जोड़ी ने जिन्होंने रिकॉर्ड प्रदर्शन से आइस डांस का स्वर्ण पदक जीता।

जिगा जेगलिक इस ओलंपिक में डोपिंग में नाकाम रहने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। खेल पंचाट (सीएएस) ने बुधवार को यह जानकारी दी। इससे पहले कर्लिंग स्पर्धा में रूस के कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी और जापान के शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटर को डोपिंग में नाकाम रहने के बाद ओलंपिक से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। सीएएस ने अपने बयान में कहा कि जेगलिक का परीक्षण प्रतिबंधित फेनोटेरोल के उपयोग के लिए पॉजीटिव पाया गया और इसके बाद उन्हें 24 घंटे के अंदर खेलगांव छोड़ने के लिए कहा गया।

फेनोटेरोल को सांस संबंधी बीमारी के उपचार के लिए उपयोग किया जाता है। सीएएस ने कहा कि जेगलिक ने डोपिंगरोधी नियमों के उल्लंघन को स्वीकार कर दिया है और उन्हें वर्तमान शीतकालीन ओलंपिक खेलों के बाकी मैचों से निलंबित कर दिया गया है।

वेंकुवर 2010 की चैंपियन टेसा वर्चू और स्कॉट मोइर की जोड़ी को फ्रांस की गैब्रिएला पापदाकिस और गुइलायुम सिजरोन से कड़ी चुनौती मिली जिन्होंने फ्री डांस में खुद का रिकॉर्ड तोड़ा। लेकिन वर्चू और मोइर ने स्केटिंग में पूरा दम लगाया और 122.40 अंक बनाकर जीत सुनिश्चित की।

इन दोनों का कुल स्कोर 206.07 अंक रहा और उन्होंने फ्रांसीसी जोड़ी (205.28 अंक) को बेहद करीबी अंतर से हराया। वर्चू ने कहा कि शानदार! सबसे खास पल आखिर में आया। हम पर काफी दबाव था लेकिन हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे हम बहुत खुश हैं। यह 28 वर्षीय वर्चू और 30 वर्षीय मोइर का शीतकालीन ओलंपिक में कुल 5वां पदक है। उन्होंने वेंकुवर में 1 स्वर्ण जीता था।

इसके 4 साल बाद सोच्चि 2014 में उन्होंने आइस डांस और टीम स्पर्धा में रजत पदक जीते थे। प्योंगचांग में पिछले सप्ताह इस जोड़ी ने टीम स्पर्धा में सोने का तमगा हासिल किया था। इन दोनों ने सोमवार को मामूली बढ़त बना रखी थी जिस दिन पापदाकिस की पोशाक खिसकना भी चर्चा का विषय रहा। अमेरिका की माइया और अलेक्स शिबुतानी की भाई बहन की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान प्रीमियर लीग से जुड़े कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी