Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नडाल और फेडरर की इंडियन वेल्स के सेमीफाइनल में होगी भिड़ंत

हमें फॉलो करें नडाल और फेडरर की इंडियन वेल्स के सेमीफाइनल में होगी भिड़ंत
, शनिवार, 16 मार्च 2019 (17:08 IST)
इंडियन वेल्स (अमेरिका)। राफेल नडाल ने घुटने की समस्या के बावजूद शुक्रवार को रूस के करेन खाचानोव की चुनौती पस्त करते हुए एटीपी इंडियन वेल्स मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उनकी भिड़ंत रोजर फेडरर से होगी।

दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी नडाल टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय खिलाड़ी हैं क्‍योंकि नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच शुरुआती दौर में ही पराजित हो गए थे। उन्होंने दोनों टाईब्रेकर में दबदबा बनाया और रूस के खिलाड़ी को 7-6, 7-6 से मात दी।

अब वे इंडियन वेल्स के पांच बार के चैंपियन फेडरर से करियर की 39वीं भिड़ंत में आमने-सामने होंगे जिन्होंने 67वीं रैंकिंग के खिलाड़ी पोलैंड के हुबर्ट हुर्कास्ज को 6-4, 6-4 से मात दी।

नडाल और फेडरर के बीच जीत का रिकॉर्ड 23-15 है, लेकिन फेडरर ने 20 हार्ड कार्ड कोर्ट मुकाबलों में से 11 में जीत हासिल की है जिसमें पिछली पांच भिड़ंत शामिल हैं। हालांकि दोनों 2017 अक्‍टूबर के बाद से आमने-सामने नहीं हुए हैं, जिसमें फेडरर ने शंघाई मास्टर्स में सीधे सेटों में जीत हासिल की थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रिकी पोंटिंग बोले, टीम इंडिया में धोनी के बाद सबसे अच्छेे विकेट कीपर हैं ऋषभ पंत