Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रो रेसलिंग लीग में यूपी ने मुंबई से जीता दंगल

हमें फॉलो करें प्रो रेसलिंग लीग में यूपी ने मुंबई से जीता दंगल
, शनिवार, 13 जनवरी 2018 (23:20 IST)
नई दिल्ली। यूपी दंगल की टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सीरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में लीग के पांचवें दिन शनिवार को मुम्बई महारथी को 4-3 से हराकर प्रो रेसलिंग लीग 3 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।


उतार-चढाव से भरे मुकाबले में मैच का नतीजा छठी बाउट के बाद तब आया, जब ओडुनायो को यूपी की वेनिसा ने हराकर अपनी टीम को निर्णायक बढ़त दिला दी। लीग में पांचवें दिन पहली ही बाउट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। 57 किलोग्राम भार वर्ग में खेले गए मुकाबले में यूपी दंगल के नितिन राठी ने मुम्बई महारथी के आंद्रे यात्सेंको को 4-3 से हराकर सनसनी फैला दी। इससे पहले भी उन्होंने पंजाब के खिलाफ मुकाबले में उत्कर्ष काले को हराकर उलटफेर किया था। 
          
वहीं दूसरी बाउट में उम्मीदों के मुताबिक यूपी दंगल की आईकन स्टार विनेश फोगाट ने मुम्बई की सीमा को 10-0 से हराकर अपनी टीम को दूसरी जीत दिलाई। 50 किलोग्राम भार वर्ग में विनेश ने पहले मुकाबले की तरह दूसरे मुकाबले में भी एकतरफा जीत दर्ज की।
 
लगातार दो हार के बाद मुम्बई महारथी को 92 किलोग्राम भार वर्ग में सत्यव्रत कादियान ने पहली जीत दिलाई। सत्यव्रत ने यूपी दंगल के विक्की को 10-2 से हराया। पति की जीत के बाद पत्नी साक्षी मालिक ने भी बाजी मारी। 62 किलोग्राम भार वर्ग में ओलम्पिक मेडलिस्ट साक्षी ने यूपी की रेशमा माने को तकनीकी दक्षता के आधार पर 16-0 से हराकर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया।        
        
हालांकि पांचवीं बाउट में एक बार फिर अब्दुराखमोनोव बेकजोद ने वीरदेव गुलिया पर 12-0 की जीत के साथ यूपी को बढ़त पर ला खड़ा किया। 74 किलोग्राम भार वर्ग में खेले गए इस मुकाबले में वीर देव पहले ही हाफ में चोटिल हो गए, जिसके बाद बेकजोद को विजेता घोषित कर दिया गया।   
        
छठी बाउट में यूपी की वानेसा ने कालाद्जिंस्काया मुम्बई की ओडुनायो को 7-5 से हराकर अपनी टीम को निर्णायक बढ़त पर ला दिया। हालांकि 65 किलोग्राम में सातवीं बाउट में यूपी के बजरंग पूनिया को मुम्बई की सोसलान रामोनव के खिलाफ चित-पट के आधार पर हार का सामना करना पड़ा। रामोनव ने दो मिनट के अंदर ही बजरंग को चित कर दिया।
        
मुम्बई की कप्तान साक्षी ने लगातार दूसरे मैच में टॉस जीता और 125 किलोग्राम भार वर्ग में यूपी के जमालुद्दीन को ब्लॉक किया। वहीं यूपी ने मुम्बई की महिला वर्ग में वेस्किन सेंथिया को ब्लॉक किया, जो 76 किलोग्राम भार वर्ग में खेलती हैं। इससे पहले दोनों टीमों ने अपने पहले मुकाबले जीते थे। यूपी ने पंजाब रॉयल्स को हराया था, जबकि मुम्बई ने दिल्ली सुल्तान को मात दी थी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोहली के बारे में सहवाग ने दिया यह महत्वपूर्ण बयान