Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राष्ट्रीय स्नूकर में ईशिका ने जीता सब जूनियर खिताब

हमें फॉलो करें राष्ट्रीय स्नूकर में ईशिका ने जीता सब जूनियर खिताब
, बुधवार, 27 जनवरी 2016 (13:40 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के ईशिका शाह ने अपने ही प्रदेश की अनुषी सेठ को पराजित कर म.प्र. बिलियर्ड्‍स-स्नूकर एसो., खेल विभाग म.प्र. तथा मनीषा बिल्डर्स के संयुक्त तत्वावधान आयोजित सब जूनियर बालिका स्नूकर वर्ग का खिताब अपने नाम किया। 
एमरल्ड हाईट्स स्कूल में खेली जा रही इस स्पर्धा के सब जूनियर स्नूकर बालिका वर्ग का खिताबी मुकाबला मध्यप्रदेश की ही दोनों खिलाडिय़ों के मध्य खेला गया। ईशिका ने आसानी से अनुषी को 2-0 (56-2, 50-33) से मात दी। इससे पहले खेले गए सेमीफाइनल में ईशिका ने कोलकाता की गत वर्ष की चैंपियन डोयल डे को 2-0 से तथा अनुषी ने तमिलनाडु की मरियम इगनिस को 2-1 से पराजित किया था। 
 
प्रियंका, किरत अगले दौर में : जूनियर बलिका बिलियर्ड्‍स के 1 घंटा टाइम फार्मेट के मुकाबलों के दूसरे दौर में तमिलनाडु की प्रियंका बी. ने कर्नाटक की कावल्या को 59-56 से, दिल्ली की किरत भंडाल ने तमिलनाडु की आर. अनुपमा को 153-39 से, कर्नाटक की वर्षा संजीव ने तमिलनाडु की पवित्रा को 191-71 से,  तथा प. बंगाल की डोयल डे ने तमिलनाडु की मोहिता को 105-48 से मात दी। 
 
रेणु आसान जीत के साथ अगले दौर में : मंगलवार से महिला सीनियर बिलियर्ड्‍स के मुकाबले भी प्रारंभ हुए। जिसमें मध्यप्रदेश की रेणु भरकतीया ने तमिलनाडु की आर. अनुपमा को 50-26, 52-48 से पराजित किया। दिल्ली की किरत भंडाल ने म.प्र. की सुनीत खंडेलवाल को 52-19, 50-31 से, तेलंगाना की लहरी सिनाप्रा ने तमिलनाडु की जननी मुरुगन को 35-50, 51-20, 52-14 से, कर्नाटक की वर्षा संजीव ने म.प्र. की उमा यादव को 50-26, 50-16 से मात दी। 
 
केतन व कमल शीर्ष पर : सीनियर पुरुष वर्ग के स्नूकर के मुख्य दौर के मुकाबले प्रारंभ हुए, जिसमें रॉउंड रॉबिन ग्रुप लीग में म.प्र. के केतन चावला व रेलवे के कमल चावला 2-2 मैच जीतकर शीर्ष स्थान पर चल रहे है। केतन चावला ने राजस्थान के अर्जुन दिवान को 3-0 से, कमल चावला ने गोवा के विनोद केरकर को 3-0 से, म.प्र. के रितिक जैन ने पीएसपीबी के रूपेश शाह को  3-2 से हराया।
 
म.प्र. के अभिनित शर्मा ने दिल्ली के अविनाश कुमार को 3-0 से, छत्तिसगढ़ के तनिष्क झांझरिया ने पंजाब के अनमोल सिंह को 3-2 से, पीएसपीबी के ब्रजेश दमानी ने रेलवे के नितेश मदान को 3-1 से, दिल्ली के मोनू चौधरी ने महाराष्ट्र के ईशप्रित चड्ढा को 3-1 से, आंध्रप्रदेश के ई. पांडुरंग ने पीएसपीबी के आलोक कुमार को 3-1 से, रेलवे के दिलीप कुमार ने पं. बंगाल के अकरम खान को 3-0 से, रेलवे के आर. गिरीश ने ओडिशा के सी. निशांत को 3-1 से मात दी। 
 
डोयल को मिला जूनियर बिलियर्ड्‍स का टाइटल : सबजूनियर बिलियर्ड्‍स की विजेता पं. बंगाल की डोयल डे घोषित की गई। सोमवार को यह खिताब जीतने वाली तेलंगाना की लहरी सिनाप्रा 2 माह ओवर एज निकली। वे तीन साल बाद इस सर्किट में वापस आई थी, इसलिए उन्हें नियमों की पूरी जानकारी नहीं थी। सबजूनियर की आयु को 19 वर्ष से घटाकर अब 18 वर्ष कर दिया गया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi