Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मनु को निशानेबाजी में स्वर्ण, रवि ने कांस्य जीता

हमें फॉलो करें मनु को निशानेबाजी में स्वर्ण, रवि ने कांस्य जीता
गुवादालाजरा (मैक्सिको) , सोमवार, 5 मार्च 2018 (14:17 IST)
गुवादालाजरा (मैक्सिको)। भारतीय युवा निशानेबाज मनु भाकर ने यहां चल रहे वर्ष के पहले अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्वकप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में स्वर्ण पदक जीत भारत को पदक तालिका में शीर्ष पर पहुंचा दिया है।

हरियाणा की 16 वर्षीय किशोरी भाकर ने रविवार रात महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में सर्वाधिक 237.5 का स्कोर कर पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने स्वर्ण के लिए दावेदार दो बार की विश्वकप फाइनल विजेता मेज़बान देश की एलेजांद्रा जवाला को हराया।


मनु ने विपक्षी खिलाड़ी को 24 शॉट के फाइनल राउंड के आखिरी शॉट में 10.8 के स्कोर से पराजित किया। मनु ने हाल ही में ब्यूनस आयर्स में अक्टूबर में होने वाले 2018 युवा ओलंपिक खेलों के लिए भी कोटा हासिल किया था। जवाला को 237.1 के स्कोर के साथ रजत और फ्रांस की सेलिन गोबरविले को 217.0 के स्कोर के साथ कांस्य पदक प्राप्त हुआ। भारत की यशस्विनीसिंह देसवाल फाइनल में पदक से चूक गईं और चौथे स्थान पर रहीं। उन्होंने 196.1 का स्कोर किया।

चैंपियनशिप के दूसरे दिन की समाप्ति तक भारत पदक तालिका में दो स्वर्ण तथा तीन कांस्य के साथ कुल पांच पदक लेकर शीर्ष पर पहुंच गया है। अभी तक किसी अन्य टीम ने एक से अधिक पदक नहीं जीता है। मनु ने स्वर्ण जीतने के बाद कहा कि मैं स्वर्ण पदक जीतकर बहुत खुश हूं, खासकर यह मेरा पहला विश्वकप है। मैं आगे आने वाली चैंपियनशिप में और भी अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करूंगी।

भारतीय राष्ट्रीय राइफल महासंघ (एनआरएआई) के अध्यक्ष रणइंदर सिंह ने निशानेबाज़ों के सत्र की बेहतरीन शुरुआत करने पर खुशी जताते हुए कहा कि हमारे लिए यह स्वप्निल शुरुआत है। हमारे युवा खिलाड़ी भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं और भविष्य में हमें और बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे। उन्होंने मनु की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में मनु ने अपने खेल में निरंतरता दिखाई है।

इससे पहले रवि कुमार ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। यह भारत का चौथा पदक है। इससे पहले शाहज़ार रिज़वी और जीतू राय ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण और कांस्य पदक जीता था। वहीं महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में मेहुली घोष ने कांस्य पदक जीता था। (वार्ता)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नए नियमों का खामियाजा भुगता भारतीय पहलवानों ने : कृपाशंकर