Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एडवेंचर स्पोर्ट्स युवाओें के लिए ज़रूरी : कपिल देव

हमें फॉलो करें एडवेंचर स्पोर्ट्स युवाओें के लिए ज़रूरी : कपिल देव
, शनिवार, 27 जनवरी 2018 (17:36 IST)
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने 27 से 29 जनवरी तक चलने वाले देश के पहले एडवेंचर स्पोर्ट्स एशिया प्रदर्शनी का शनिवार को उद्घाटन किया और विभिन्न रोमांचक खेलों को युवाओं की जरूरत बताया है। यहां हुए इस तीन दिवसीय एडवेंचर प्रदर्शनी में 60 से अधिक ब्रांडों की कंपनियां हिस्सा ले रही हैं जिसमें 15000 से अधिक लोगों के भाग लेने की संभावना है।


एक्सपो प्रदर्शनी को विभिन्न मंत्रालयों और फोरमों से मजबूत समर्थन प्राप्त है। इनमें भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय और एयर इंडिया भी शामिल है। कपिल ने कहा, भारत के पास एडवेंचर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में करने को बहुत कुछ है क्योंकि हमारे पास नदियां, हिमालय और पहाड़ हैं। हम बिजनेस के लिए करोड़ों मील दूर जाते हैं लेकिन जब एडवेंचर की बात आती है तो हम थोड़ा हिचकिचा जाते हैं।

देश में यह एडवेंचर स्पोर्ट्स के देरी से जागरूकता को लेकर उन्होंने कहा, नई युवा पीढ़ी खेल के साथ-साथ उत्साह भी चाहती है और यह हमारे देश की जरुरत है। आज के युवा बाहर जाते हैं और बहुत सारे एडवेंचर स्पोर्ट्स करने के लिए तैयार हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका में वाइल्ड लाइफ देख रहे हैं और यह सब देखकर अच्छा लगता है।

उन्होंने कहा, मैं सभी तरह के खेलों को बढ़ावा दिए जाने के पक्ष में हूं, लेकिन एडवेंचर स्पोर्ट्स बेहद महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग इवेंट में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला आंचल ठाकुर, माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय महिला मालवथ पूर्णा और एडवेंचर स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में व्यक्तिगत तौर पर माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले पहले भारतीय पर्वतारोही शेखर बाबू भी इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में मौजूद रहेंगे।

एडवेंचर स्पोर्ट्स प्रदर्शनी का प्रमुख उद्देश्य विश्वस्तरीय उपकरण निर्माताओं, विषेशज्ञ प्रशिक्षकों, श्रेष्ठ कार्यप्रणालियों और प्रौद्योगिकी उन्नयन के जरिए एडवेंचर स्पोर्ट्स और पर्यटन के विकास को बढ़ावा देना है। (वार्ता)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साइना नेहवाल 'इंडोनेशिया मास्टर्स' के फाइनल में