Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत की चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरी जीत, अर्जेंटीना को चार साल बाद हराया

हमें फॉलो करें भारत की चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरी जीत, अर्जेंटीना को चार साल बाद हराया
ब्रेडा (नीदरलैंड) , रविवार, 24 जून 2018 (17:25 IST)
ब्रेडा (नीदरलैंड)। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरी जीत दर्ज की है। चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को भारत ने अर्जेंटीना को 2-1 से हरा दिया। इस टूर्नामेंट में भारत 4 साल बाद ओलिंपिक विजेता अर्जेंटीना के खिलाफ जीतने में सफल हुआ है। भारत के लिए हरमनप्रीत और मनदीप सिंह और अर्जेंटीना की ओर से पेलल्ट गोंजेलो ने गोल किए। 7 दिसंबर 2014 को हुए दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी। अर्जेंटीना ने भारत को 4-2 से हराया था। भारत ने अर्जेंटीना को हराकर चार साल का बदला लिया।
 
गत उपविजेता भारतीय हॉकी टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन का सिलसिला बरकरार रखते हुए ओलम्पिक चैंपियन अर्जेंटीना को रविवार को 2-1 से हराकर एफआईएच चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पहले मैच में 4-0 से पीटा था और अब उसने ओलम्पिक चैंपियन टीम को हरा दिया। भारत के स्टार मिडफील्डर और पूर्व कप्तान सरदार सिंह ने इस मैच में अपने 300 अंतरराष्ट्रीय मैच पूरे कर लिए।
 
इस टूर्नामेंट के लिए हालांकि गोलकीपर पीआर श्रीजेश नियमित कप्तान थे, लेकिन अपना 300वां मैच खेल रहे सरदार सिंह को उनकी उपलब्धि के सम्मान में इस मैच में कप्तानी दी गई और उन्होंने शानदार जीत के साथ इस सम्मान और 300 मैच की उपलब्धि का जश्न मनाया।
 
भारतीय टीम ने लगातार दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया। हरमनप्रीतसिंह ने 17वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत को बढ़त दिलाई। मनदीपसिंह ने 28वें मिनट में मैदानी गोल से स्कोर 2-0 कर दिया। अर्जेंटीना का एकमात्र गोल गोंजालो पिलेट ने 30वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

FIFA WC 2018 : जीत से विदाई लेने की कोशिश करेंगे सऊदी अरब और मिस्र