Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वेब सीरीज में खिलाड़ी भारतीय खेलों के अहम लम्हों के बारे में बताएंगे

हमें फॉलो करें वेब सीरीज में खिलाड़ी भारतीय खेलों के अहम लम्हों के बारे में बताएंगे
, बुधवार, 26 अगस्त 2020 (19:03 IST)
नई दिल्ली। भारत के ओलंपिक के एकमात्र व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा सहित अन्य खिलाड़ी ‘द फिनिश लाइन’ नाम की वेब सीरीज में स्वयं भारतीय खेलों के अहम लम्हों को याद करेंगे। बेसलाइन वेंचर्स ने इस आठ हिस्सों की वेब सीरीज की परिकल्पना और निर्माण किया है। इस शो की मेजबानी एशियाई स्वर्ण पदक विजेता स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल करेंगे। 
 
इस वेब सीरीज में 2008 में बिंद्रा के एतिहासिक ओलंपिक स्वर्ण पदक से लेकर निदाहस ट्रॉफी में दिनेश कार्तिक, 2017 विश्व चैंपियनशिप में बैडमिंटन खिलाड़ी पारुल परमार से 1996 ओलंपिक में लिएंडर पेस के कांस्य पदक का जिक्र होगा और दर्शकों को खिलाड़ियों से स्वयं उनके यादगार लम्हों के बारे में सुनने को मिलेगा। 
 
एशियाई खेलों में सात पदक जीतने वाले और राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता स्क्वाश खिलाड़ी घोषाल ने कहा, ‘मेरे लिए यह बेहद खुशी की बात है कि मैं ऐसे शो को प्रस्तुत कर रहा हूं जिसमें मुझे भारतीय खेलों के कुछ दिग्गजों के साथ मजेदार बात करने का मौका मिला है।’ 
 
वेब सीरीज के पहले सत्र के लिए जिन आठ खिलाड़ियों की पुष्टि हुई है उनमें बिंद्रा, विश्वनाथन आनंद, कार्तिक, पंकज आडवाणी, स्मृति मंधाना, लिएंडर पेस, पारुल और वरूण सिंह भाटी शामिल हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एकदिवसीय टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में जेम्स एंडरसन ने लगाई लंबी छलांग