Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अंडर 23 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा के पहलवानों ने साबित की अपनी श्रेष्ठता

हमें फॉलो करें अंडर 23 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा के पहलवानों ने साबित की अपनी श्रेष्ठता
, सोमवार, 1 अक्टूबर 2018 (20:13 IST)
चितौड़गढ़। हरियाणा के पहलवानों ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए पहली टाटा मोटर्स अंडर-23 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के अंतिम दिन 10 में 4 स्वर्ण अपने नाम किए। हरियाणा को अधिकतर स्वर्ण फ्रीस्टाइल के उच्च भार वर्ग में मिले।
 
 
गोरा बाडी इंडोर स्टेडियम में रविवार को संपन्न इस टूर्नामेंट में हरियाणा की टीम 1 रजत तथा 4 कांस्य ही जीत सकी। इस शानदार प्रदर्शन के दम पर हालांकि हरियाणा की टीम इस टूर्नामेंट की श्रेष्ठ टीम बनने में सफल रही।
 
हरियाणा ने कुल 195 अंक अर्जित किए जबकि दिल्ली ने 165 अंकों के साथ दूसरा तथा महाराष्ट्र ने 139 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। स्वर्ण जीतने वाले सभी पहलवान रोमानिया में 12 से 18 नवंबर तक होने वाली अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
 
मेजबान राजस्थान को लाडो जाट (70 किग्रा) और राहुल राठी (79 किग्रा) की मदद से 2 कांस्य पदक मिले। इस तरह हरियाणा ने इस शहर में पहली बार आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। स्वर्ण जीतने वालों में दिल्ली के पहलवान भी शामिल हैं। दिल्ली को 2 स्वर्ण मिले जबकि झारखंड, उत्तरप्रदेश, पंजाब तथा महाराष्ट्र के पहलवानों ने 1-1 स्वर्ण अपने नाम किया। (वार्ता)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईसीसी के समक्ष कानूनी जंग में आमने सामने होंगे बीसीसीआई और पीसीबी