Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत फीफा रैंकिंग में 11 पायदान चढ़ा

हमें फॉलो करें भारत फीफा रैंकिंग में 11 पायदान चढ़ा
नई दिल्ली , गुरुवार, 14 जुलाई 2016 (18:55 IST)
नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम फीफा की ताजा विश्व रैंकिंग में 11 पायदान की छलांग लगाकर 152वें स्थान पर पहुंच गई है, जो पिछले 1 साल में उसकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। भारतीय टीम पिछले महीने तक 163वें स्थान पर थी लेकिन पिछले महीने लाओस को 2 मैचों में हराने का उसे फायदा मिला। 
भारत ने लाओस को पहले चरण के मैच में उसकी सरजमी पर 1-0 से जबकि इसके बाद गुवाहाटी में 6-1 से शिकस्त दी थी। इससे भारत एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर्स में अपनी जगह पक्की करने में भी सफल रहा था। पिछले महीने तक भारत के 151 अंक थे लेकिन अब उसके 200 अंक हैं।
 
एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) की टीमों में भारत अब 27वें स्थान पर पहुंच गया है। ईरान एएफसी सदस्यों की रैंकिंग में शीर्ष पर है लेकिन ओवरऑल वह 39वें स्थान पर है। उसके बाद कोरिया (48वें), उज्बेकिस्तान (56वें), जापान (57वें) और ऑस्ट्रेलिया (59वें) का नंबर आता है। 
 
ओवरऑल रैंकिंग में कोपा अमेरिका के फाइनल में चिली से हारने के बावजूद अर्जेंटीना शीर्ष पर बना हुआ है। उसके बाद बेल्जियम, कोलंबिया, जर्मनी और चिली का नंबर आता है। इनकी रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं आया है। 
 
यूरो कप 2016 चैंपियन पुर्तगाल 2 पायदान ऊपर 6ठे स्थान पर पहुंच गया जबकि फ्रांस उपविजेता रहने के बावजूद 10 पायदान की लंबी छलांग लगाकर 7वें स्थान पर काबिज हो गया।
 
स्पेन और ब्राजील 2-2 पायदान नीचे क्रमश: 8वें और 9वें स्थान पर खिसक गए जबकि इटली 2 पायदान ऊपर चढ़कर शीर्ष 10 में शामिल हो गया। यूरो में वेल्स ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया जिससे उसने 15 पायदान की लंबी छलांग लगाई है और वह 11वें स्थान पर पहुंच गया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आमरे हितों के टकराव के दायरे में, वेंगसरकर और शुक्ला बरी : लोकपाल