Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चांगवान विश्व कप में चौथे दिन खाली हाथ रहा भारत

हमें फॉलो करें चांगवान विश्व कप में चौथे दिन खाली हाथ रहा भारत
नई दिल्ली , बुधवार, 25 अप्रैल 2018 (18:22 IST)
नई दिल्ली। भारत का कोरिया के चांगवान में चल रहे वर्ष के दूसरे आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप के चौथे दिन गुरुवार को हाथ खाली रहा और अपने खिलाड़ियों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद वह 10वें नंबर पर है। टूर्नामेंट में अब तक एकमात्र पदक शहजार रिजवी ने जीता है।

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ के विश्व कप राइफल/ पिस्टल/ शॉटगन के दूसरे चरण में भारत ने मंगलवार को एकमात्र पदक जीतकर अपना खाता खोला था। विश्व रिकॉर्डधारी शहजार ने पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक से चांगवान में पदक सूखा समाप्त किया।

फिलहाल विश्व कप में 5 और फाइनल होने हैं। विश्व कप के चौथे दिन बुधवार को भारतीय निशानेबाजों में कोई भी खिलाड़ी 3 पदकों के लिए हुए फाइनल में ही प्रवेश नहीं कर सका। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता हिना सिद्धू 574 के स्कोर के साथ 14वें नंबर पर रह गईं।

महिता तुरही अग्रवाल और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण विजेता मनु भाकर ने एकसमान 571 का स्कोर किया और 27वें और 30वें नंबर पर रहीं। बेलारूस की विक्टोरिया चाइका विजयी रहीं। पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में क्वालीफिकेशन में नीरज कुमार और अनीश भनवाला ने 579 और 578 के स्कोर किए और 13वें तथा 16वें नंबर पर रहे।

पूर्व विश्व चैंपियन कोरिया के जुनहोंग किम ने स्पर्धा में अपने देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 50 में से 38 का स्कोर किया। वहीं मिश्रित ट्रैप स्पर्धा में मानवजीत सिंह संधू और श्रेयसी सिंह की टीम फाइनल क्वालीफिकेशन में जीत के काफी करीब पहुंचे लेकिन 150 में से 139 के स्कोर के बाद फिर 10वें नंबर पर ही रहे। शीर्ष 6 टीमों को ही फाइनल में जगह मिलती है। अन्य भारतीय जोड़ी कीनन चेनाई और सीमा तोमर ने 134 का स्कोर किया और 39 टीमों में 21वें नंबर पर रहकर बाहर हो गए। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गंभीर ने दिल्ली की कप्तानी छोड़ी, श्रेयस को नेतृत्व