Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बीएसएनएल टेबल टेनिस : टीम स्पर्धा में मेजबान मप्र का 'गोल्डन डबल'

हमें फॉलो करें बीएसएनएल टेबल टेनिस : टीम स्पर्धा में मेजबान मप्र का 'गोल्डन डबल'
, गुरुवार, 4 जनवरी 2018 (20:06 IST)
इन्दौर। अभय प्रशाल में खेली जा रही 17वीं अखिल भारतीय बीएसएनएल टेबल टेनिस स्पर्धा में मेजबान मध्यप्रदेश की टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए टीम चैंपियनशिप (पुरुष, महिला) में गोल्डन डबल अर्जित किया। टीम स्पर्धा में इंदौर के निलेश वेद तथा शिखा महाडिक अजेय रहे।
 
 
योगेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में निलेश वेद, समर गोरी तथा यासर पाशा ने दमदार प्रदर्शन करते हुए खिताबी मुकाबले में असम को बेहद रोमांचक फाइनल में 3.2 से शिकस्त देकर खिताब पर अपना कब्जा जमाया। बेस्ट ऑफ फाइव फाइनल में निलेश वेद ने जनकराज को हराकर अच्छी शुरुआत की 1-0 की बढ़त के बावजूद समर गौरी पंकज चूटिया से तथा यासर पाशा अमिताभ से हार गए एवं 1-2 से पिछड़ने के कारण मेजबान दबाव में नजर आए। रिवर्स मुकाबले में निलेश वेद ने पंकज चूटिया को आसानी से पराजित कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया।
 
 
निर्णयक पांचवें मुकाबले में समर ने फार्म में आते हुए जनकराज को सीधे गेमों में 3-0 से हराकर टीम चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व निलेश, समर, यासर, योगेन्द्र सिंह चौहान तथा अनूप मरमट ने किया। गुजरात की टीम तीसरे तथा पश्चिम बंगाल की टीम चौथे स्थान पर रही।
webdunia
महिलाओं के राउंड रॉबिन लीग में अंतिम मुकाबले में मेजबान टीम को 2-3 से पराजय का मुंह देखना पड़ा, लेकिन लीग मैचों में पंजाब तथा गुजरात को शिकस्त देने के कारण मेजबान टीम स्वर्ण पदक की हकदार बन गई। मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व शिखा महाडिक, हेमलता अय्यर, साधना सिन्हा ने किया। पंजाब टीम को दूसरा, गुजरात को तीसरा तथा महाराष्ट्र को चौथा स्थान प्राप्त हुआ।
 
 
बीएसएनएल प्रवक्ता श्याम यादव ने बताया कि दोपहर के सत्र से युगल, मिश्रित युगल मुकाबले प्रारंभ हो गए। शुरुआती दौर के परिणाम इस प्रकार हैं : मिश्रित युगल समर गोरी-हेमलता अय्यर मप्र विजयी विरुद्ध एसके देशपांडे-एसडी कुलकर्णी 3-0, निलेश वेद-शिखा महाडिक, मध्यप्रदेश विजयी विरुद्ध विजय डी. लेविस-अनिता नायर 3-1। 
 
महिला युगल : वर्षा घोल-गौरी विद्या विजयी विरुद्ध अनिता नायर-एसडी कुलकर्णी 3-0, पुरुष युगल विनोद कुमार यादव-राजेश शर्मा विजयी विरुद्ध अमन महाजन, सिद्धार्थ शर्मा 3-0। सिद्धार्थ साही-सुधीर कुमार विजयी विरुद्ध सुमेरसिंह सेन-सुरिंदर कुमार 3-1, यासर पाशा-वायएस चौहान विजयी विरुद्ध वाय राजेन्द्र प्रसाद-वाय सूरज सिंह 3-1, आरजे हरिकृष्ण-सूर्यप्रकाश विजयी विरुद्ध व्हीडी नराके-एमडब्ल्यू रगाड़े 3-0। मलय पारिख-कुणाल पटेल विजयी विरुद्ध सिद्धार्थ साही-सुधीर कुमार 3-0। विनय सागर-टी श्रीनिवास राव विजयी विरुद्ध रमाकांत राठौर-एमए शफाक 3-0।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केपटाउन में हाहाकार, 'विराट सेना' की फजीहत...