Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अर्जेंटीना में हुई हिंसा में 120 गिरफ्तार

हमें फॉलो करें अर्जेंटीना में हुई हिंसा में 120 गिरफ्तार
ब्यूनस आयर्स , सोमवार, 14 जुलाई 2014 (23:56 IST)
FILE
ब्यूनस आयर्स। पुलिस ने अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के विश्व कप फाइनल में जर्मनी से हारने के बाद हुई हिंसा में करीब 120 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस हिंसा में 70 लोग घायल हो गए जिसमें 12 पुलिसकर्मी और एक उपद्रवी शामिल है।

हजारों लोग मैच के बाद ओबेलिस्क स्थान पर एकत्रित हुए जहां देश की रैलियां आयोजित की जाती हैं। ये लोग झंडे फहरा रहे थे, आतिशबाजी छोड़ रहे थे और ट्रैफिक लाइट और बस स्पाट पर कूद-फांद कर गाने गा रहे थे और नाच रहे थे। अर्जेंटीना के लोगों ने विश्व कप का अभियान निराशाजनक तरीके से समाप्त होने के बावजूद जश्न मनाने का जज्बा दिखाया।

लेकिन कुछ घंटे की पार्टी के बाद दर्जनों धुर प्रशंसकों, जिन्हें ‘बराज ब्रावाज’ कहा जाता है, ने पुलिस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। पुलिस ने इनका जवाब रबड़ की गोली, आंसूगैस और पानी की बौछार से दिया।

इस हिंसा के बाद परिवारों को अपने बच्चों के साथ रेस्त्रां और होटल की लाबियों में बचने के लिए शरण लेनी पड़ी क्योंकि कुछ लुटेरों ने खिड़कियां तोड़कर लूटपाट की जिसमें रेस्त्रां की मेज और कुर्सियां भी शामिल थीं।

सरकार और स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार पुलिस ने इस हिंसा के लिए 120 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें 70 लोग घायल हो गए जिसमें 15 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। एक उपद्रवी की हालत गंभीर है। सरकार ने कहा कि ला प्लाटा और मार डेल प्लाटा शहरों में भी हिंसा की घटनाएं हुईं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi