Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कहां करें श्राद्ध, आइए जानें जवाब...

हमें फॉलो करें कहां करें श्राद्ध, आइए जानें जवाब...
श्राद्ध के दिनों में कई तरह की जिज्ञासाएं और सवाल वेबदुनिया टीम को मिलते हैं उनमें से यह भी एक प्रमुख सवाल है कि श्राद्ध कहां करें...आइए जानें जवाब...  
 
-दूसरे के घर रहकर श्राद्ध न करें। मज़बूरी हो तो किराया देकर निवास करें।
 
-वन, पर्वत, पुण्यतीर्थ और मंदिर दूसरे की भूमि नहीं इसलिए यहां श्राद्ध करें।
 
-अगर किराये के घर में श्राद्ध कर रहे हैं तो कोशिश करें कि श्राद्ध से पूर्व जहां पितृ ने अपनी देह त्यागी थी वहां कोई दीपक जलाकर रखा जाए। 
 
-अगर यह संभव न हो तो जिस घर में आप श्राद्ध कर रहे हैं वहां श्राद्ध करने के स्थान को गोबर से लीप कर पवित्र कर लें और किसी योग्य पंडित को बुलाकर पितृ का आह्वान करें। 
 
-अगर यह भी संभव नहीं है तो गोबर के एक छोटे कंडे पर धूप जलाकर उस पर गाय के दूध, घी व हवन सामग्री डाल कर मन ही मन पितृ से कहें कि मेरे पास आपके आशीर्वाद से सबकुछ है लेकिन पैतृक आवास नहीं होने के कारण इस स्थान को शुद्ध कर मैं आपको आमंत्रित करता हूं। अवश्य पधारें।   
 
-श्राद्ध में कुशा के प्रयोग अवश्य करें, इससे श्राद्ध राक्षसों की दृष्टि से बच जाता है।
 
-अगर किराये के मकान में श्राद्ध कर रहे हैं तो तुलसी चढ़ाकर पिंड की पूजा करें इससे पितृ प्रलयकाल तक प्रसन्न रहते हैं।
 
-तुलसी चढ़ाने से पितृ, गरूड़ पर सवार होकर विष्णु लोक चले जाते हैं।

ALSO READ: केले के पत्ते पर न कराएं श्राद्ध का भोजन....पढ़ें महत्वपूर्ण जानकारी


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केले के पत्ते पर न कराएं श्राद्ध का भोजन....पढ़ें महत्वपूर्ण जानकारी