Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फ्रांस के चुनाव नतीजे का असर भारतीय शेयर बाजार पर

हमें फॉलो करें फ्रांस के चुनाव नतीजे का असर भारतीय शेयर बाजार पर
, सोमवार, 24 अप्रैल 2017 (18:12 IST)
मुंबई। फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के पहले चरण के नतीजे मनोनुकूल रहने से आज दुनिया के अन्य शेयर बाजारों के साथ घरेलू शेयर बाजारों पर इसका असर देखने को मिला और उसमें तेजी रही।
     
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.99 प्रतिशत यानी 290.54 अंक चढ़कर 29,655.84 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.08 प्रतिशत यानी 98.55 अंक की तेजी के साथ 9,217.95 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों का 11 अप्रैल के बाद का उच्चतम स्तर है। 
 
फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के पहले चरण में इमैन्युएल मैक्रॉन के सफल रहने से पिछले कुछ दिनों से सतर्कता बरत रहे निवेशकों ने शेयर बाजार में दिल खोलकर पैसा लगाया है। आगामी 07 मई को होने वाले दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव में श्री मैक्रॉन की जीत अब तय मानी जा रही है। अंतिम चरण में उनका मुकाबला दक्षिणपंथी नेता मारिन ल पेन से होगा। 
 
बाजार लिवाली चौतरफा रही। सेंसेक्स की 30 में से 21 कंपनियाँ और निफ्टी की 51 में से 41 कंपनियाँ हरे निशान में रहीं। स्वास्थ्य को छोड़कर बीएसई के अन्य 19 समूहों में भी लिवाली का जोर दिखा।
 
सेंसेक्स 42.38 अंक की बढ़त में 29,407.68 अंक पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही 29,392.99 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद पूरे दिन ऊपर की ओर बढ़ता रहा। कारोबार की समाप्ति से पहले 29,681.33 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद गत दिवस की तुलना में 290.54 अंक ऊपर 29,655.84 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेसक्स में सबसे ज्यादा 3.17 प्रतिशत की तेजी गेल में देखी गई। एक्सिस बैंक और एलएंडटी के शेयर भी ढाई फीसदी से ज्यादा चढ़े। हालाँकि दवा कंपनियों पर दबाव रहा। ल्युपिन के शेयर सर्वाधिक 3.33 प्रतिशत लुढ़के। सिप्ला, हिंदुस्तान यूनिलिवर और डॉ. रेड्डीज लैब के शेयर भी गिरावट में रहे। 
 
निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह ही रहा। यह 17.95 अंक की तेजी में 9,135.35 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 9,130.55 अंक के दिवस के निचले और 9,225.40 अंक के उच्चतम स्तर को छूता हुआ अंतत: गत दिवस के मुकाबले 98.55 अंक की बढ़त में 9,217.95 अंक पर रहा। 
 
बीएसई में कुल 3,072 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,619 के शेयर हरे निशान में, 1,270 के लाल निशान में और 183 के अपरिवर्तित बंद हुए। मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों का विश्वास बना रहा। बीएसई का मिडकैप 0.95 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.82 प्रतिशत की तेजी के साथ क्रमश: 14,625.73 अंक पर और 15,291.26 अंक पर बंद हुआ। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छ: प्रतिशत तक महंगी हो सकती हैं कारें