Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शेयर बाजार में लौटी तेजी, प्रमुख शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स और निफ्टी में रही बढ़त

हमें फॉलो करें शेयर बाजार में लौटी तेजी, प्रमुख शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स और निफ्टी में रही बढ़त
मुंबई , मंगलवार, 13 जून 2023 (17:59 IST)
BSE: वैश्विक बाजार के सकारात्मक रुझान से स्थानीय स्तर पर आईटी, दूरसंचार, तेल एवं गैस, रियल्टी और टेक समेत 15 समूहों में हुई लिवाली की बदौलत आज मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी लौट आई। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 99.08 अंक की बढ़त लेकर 62724.71 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी (Nifty) 38.10 अंक बढ़कर 18601.50 अंक पर पहुंच गया।
 
इस दौरान बीएसई का मिडकैप 0.54 प्रतिशत उछलकर 27,666.72 अंक और स्मॉलकैप 0.72 प्रतिशत की छलांग लगाकर 31,617.37 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 3,862 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 2,150 में लिवाली जबकि 1,575 में बिकवाली हुई, वहीं 137 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 37 कंपनियां हरे जबकि शेष 13 लाल निशान पर रहीं।
 
बीएसई के 15 समूहों में तेजी रही। इस दौरान कमोडिटीज 0.41, सीडी 0.50, ऊर्जा 0.80, एफएमसीजी 0.10, वित्तीय सेवाएं 0.03, हेल्थकेयर 0.04, आईटी 1.47, दूरसंचार 1.06, यूटिलिटीज 0.22, ऑटो 0.34, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.39, धातु 0.52, तेल एवं गैस 1.05, रियल्टी 1.48 और टेक समूह के शेयर 1.42 प्रतिशत चढ़ गए।
 
विश्व बाजार का रुझान सकारात्मक रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.05, जर्मनी का डैक्स 0.75, जापान का निक्केई 0.52 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.07 प्रतिशत मजबूत रहा जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.45 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.08 प्रतिशत गिर गया।
 
कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 34 अंक बढ़कर 62,659.98 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली के दबाव में थोड़ी देर बाद ही 62,615.20 अंक के निचले स्तर पर आ गया, वहीं लिवाली होने से यह दोपहर तक 62,804.89 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 62,625.63 अंक की तुलना में 0.16 प्रतिशत चढ़कर 62,724.71 अंक पर रहा।
 
इसी तरह निफ्टी भी 32 अंक की बढ़त लेकर 18,595.05 अंक पर खुला और सत्र के दौरान यही इसका दिवस का निचला स्तर भी रहा, वहीं हुई लिवाली की बदौलत 18,633.60 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 18,563.40 अंक के मुकाबले 0.21 प्रतिशत की तेजी लेकर 18,601.50 अंक पर पहुंच गया।
 
इस दौरान सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में एचसीएल टेक 2.63, इंफोसिस 2.05, एनटीपीसी 1.64, टीसीएस 1.19, टेक महिन्द्रा 1.02, नेस्ले इंडिया 0.92, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा 0.87, बजाज फाइनेंस 0.85, अल्ट्रासिमको 0.58, टाटा स्टील 0.55, भारती एयरटेल 0.47, एशियन पेंट 0.41, कोटक बैंक 0.35, टाटा मोटर्स 0.27, हिन्दुस्तान यूनीलीवर 0.23, सन फार्मा 0.21, इंडसइंड बैंक 0.11 और रिलायंस 0.05 प्रतिशत शामिल रही। वहीं पॉवरग्रिड 1.25, एलटी 1.04, टाइटन 0.82, मारुति 0.80, एचडीएफसी बैंक 0.62, विप्रो 0.54, एचडीएफसी 0.35, आईटीसी 0.35, आईसीआईसीआई बैंक 0.14 और एसबीआई ने 0.01 प्रतिशत का नुकसान उठाया।
 
कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 34 अंक बढ़कर 62,659.98 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली के दबाव में थोड़ी देर बाद ही 62,615.20 अंक के निचले स्तर पर आ गया, वहीं लिवाली होने से यह दोपहर तक 62,804.89 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 62,625.63 अंक की तुलना में 0.16 प्रतिशत चढ़कर 62,724.71 अंक पर रहा।
 
इसी तरह निफ्टी भी 32 अंक की बढ़त लेकर 18,595.05 अंक पर खुला और सत्र के दौरान यही इसका दिवस का निचला स्तर भी रहा, वहीं हुई लिवाली की बदौलत 18,633.60 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 18,563.40 अंक के मुकाबले 0.21 प्रतिशत की तेजी लेकर 18,601.50 अंक पर पहुंच गया।
 
इस दौरान सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में एचसीएल टेक 2.63, इंफोसिस 2.05, एनटीपीसी 1.64, टीसीएस 1.19, टेक महिन्द्रा 1.02, नेस्ले इंडिया 0.92, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा 0.87, बजाज फाइनेंस 0.85, अल्ट्रासिमको 0.58, टाटा स्टील 0.55, भारती एयरटेल 0.47, एशियन पेंट 0.41, कोटक बैंक 0.35, टाटा मोटर्स 0.27, हिन्दुस्तान यूनिलीवर 0.23, सन फार्मा 0.21, इंडसइंड बैंक 0.11 और रिलायंस 0.05 प्रतिशत शामिल रही, वहीं पॉवरग्रिड 1.25, एलटी 1.04, टाइटन 0.82, मारुति 0.80, एचडीएफसी बैंक 0.62, विप्रो 0.54, एचडीएफसी 0.35, आईटीसी 0.35, आईसीआईसीआई बैंक 0.14 और एसबीआई ने 0.01 प्रतिशत का नुकसान उठाया।(वार्ता)
 
Edited by: Ravindra Gupta


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जियो True 5G से जुड़े उत्तरप्रदेश के सभी 75 जिला मुख्यालय, मुकेश अंबानी ने निभाया वादा