Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एफएमसीजी शेयरों में तेजी से सेंसेक्स, निफ्टी मजबूत

हमें फॉलो करें एफएमसीजी शेयरों में तेजी से सेंसेक्स, निफ्टी मजबूत
, सोमवार, 22 मई 2017 (19:44 IST)
मुंबई। रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली (एफएमसीजी) कंपनियों, टिकाउ उपभोक्ता सामान और पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयरों में तेजी से आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 106 अंक चढ़कर 30,570.97 अंक पर पहुंच गया। हालांकि, भारतीय स्टेट बैंक के शेयर में गिरावट से यह लाभ सिमट गया।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता को लेकर चिंता बढ़ने से उसके शेयर में गिरावट आई। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद ने पिछले सप्ताह जीएसटी प्रणाली में ज्यादातर वस्तुओं और सेवाओं की कर दर तय कर दी है, जिससे इन कंपनियों के शेयरों में तेजी आई।

माना जा रहा है कि एक जुलाई से जीएसटी के क्रियान्वयन के बाद केश तेल, साबुन और टूथपेस्ट जैसे उत्पाद सस्ते हो जाएंगे। सिगरेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी आईटीसी का शेयर 6.21 प्रतिशत के लाभ से 303.45 रुपए पर पहुंच गया। 

वहीं बैंकों में  एसबीआई का शेयर 4.46 प्रतिशत टूट गया। बैंक ऑफ बड़ौदा में 3.13 प्रतिशत, इलाहाबाद बैंक में 4.78 प्रतिशत, सिंडिकेट बैंक में 4.95 प्रतिशत तथा आईडीबीआई बैंक में 3.99 प्रतिशत की गिरावट आई। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, उपभोक्ता सामान और एफएमसीजी खंड में जीएसटी  को लेकर उत्साह रहा।

हालांकि, वैश्विक स्तर पर सतर्कता तथा जिंस बाजार में उतार चढ़ाव से बाजार का लाभ सिमट गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सकारात्मक रख के साथ 30,638.88 अंक पर खुलने के बाद दिन के उच्चस्तर 30,712.15 अंक तक गया और हालांकि, मुनाफावसूली से यह 30,516.87 अंक तक नीचे आया। अंत में सेंसेक्स 106.05 अंक के लाभ से 30,570.97 अंक पर बंद हुआ।

पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 136.18 अंक या 0.45 प्रतिशत चढ़ा है। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10.35 अंक या 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,438.25 अंक पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 9,498.65 से 9,427.90 अंक के दायरे में रहा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय को पीटने वाले युवाओं को सजा