Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Share bazaar News: नवंबर माह के प्रथम दिन सेंसेक्स और निफ्टी में रही गिरावट

हमें फॉलो करें Share bazaar News: नवंबर माह के प्रथम दिन सेंसेक्स और निफ्टी में रही गिरावट
मुंबई , बुधवार, 1 नवंबर 2023 (10:56 IST)
Share bazaar News: विदेशी कोषों की सतत निकासी के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों (domestic stock markets) में गिरावट दर्ज की गई। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर फैसले से पहले सतर्क हैं। बीएसई (BSE) का 30 शेयर वाला सेंसेक्स (Sensex) 193.99 अंक गिरकर 63,680.94 पर आ गया। निफ्टी (Nifty) 47 अंक फिसलकर 19,032.60 रहा।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, पॉवर ग्रिड और नेस्ले के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फिनसर्व और टाटा मोटर्स के शेयर फायदे में रहे।
 
अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 87.81 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 696.02 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Petrol Diesel Prices: एमपी और छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, जानिए अन्य नगरों के दाम