Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गोवा के हसीन नजारे आप भी जरूर देखें...

हमें फॉलो करें गोवा के हसीन नजारे आप भी जरूर देखें...
FILE


गोवा एक ऐसा स्थान है, जहां आप जिंदगी का भरपूर मजा ले सकते हैं। यहां के लुभावने समुद्री तट व फ्रेंक लाइफ स्टाइल आपमें एक नई ऊर्जा का संचार कर देगी और आप कह उठेंगे कि 'क्या जिंदगी वाकई में इतनी खूबसूरत है।'

यदि आप उन्मुक्तता पसंद करते हैं और अपने जीवनसाथी के साथ अंतरंग पल गुजारना चाहते हैं तो 'गोवा' आपके लिए बेहतर पर्यटन स्थल सिद्ध होगा।

मानसून में गोवा की खूबसूरती अपने चरम पर होती है। हरियाली की चादर ओढ़ने से यहां के समुद्रतटीय इलाके व सड़के और भी खूबसूरत हो जाती है और ऐसे में गोवा की सड़कों पर अपने हमसफर के साथ लांग ड्राइव का मजा ही कुछ और होता है।

आपको यहां बाइक आसानी से किराए पर मिल जाएंगी, जिसकी सवारी करके आप गोवा के हसीन नजारों का आनंद उठा सकते हैं।

webdunia
FILE


अनगिनत लुभावने समुद्र तट-

गोवा भारत का एक ऐसा राज्य है जहां अनगिनत 'समुद्र तट' हैं, जहां की स्वच्छंद व उन्मुक्त लाइफ स्टाइल पर्यटकों को गोवा की ओर खींच लाती है। गोवा में इतने अधिक बीच है कि पर्यटक को गोवा के सभी बीचों को देखने में एक महीने से भी अधिक वक्त लग जाएगा।

विदेशी सैलानियों की बहुतायत व लुभावने समुद्र तट का मस्त नजारा भारतीय पर्यटकों को भी सहसा गोवा आने को आमंत्रित करता है। नवविवाहितों के हनीमून के लिए भी गोवा एक बढ़िया स्थान है।

गोवा के कुछ प्रसिद्ध 'बीच' दोला पाउला, कैलेंगुट, अंजुना, आरामबोल, कोलवा, मीरामार, वागाटोर, अगोंडा आदि हैं, जिनसे होकर मांडवी, चापोरा, जुआरी, साल, तालपोना और तीराकोल नामक छ: नदियां बहती हैं।

webdunia
FILE


कैलेंगुट बीच-
यह गोवा के समुद्र तट में सबसे खूबसूरत 'बीच' है। डबोलिन एयरपोर्ट से इसकी दूरी 48 किमी है। यह गोवा पर्यटन का प्रमुख केंद्र है। यहां के लेट नाइट डिस्को, रेस्टोरेंट व मार्केट पर्यटकों की पहली पसंद है। इस खूबसूरत बीच के आसपास बागा और कोडोंलिन दो अन्य समुद्र तट है। यह बीच तैराकी के लिए बहुत अच्छी जगह है।



अंजुना बीच-
यह डबोलिन एयरपोर्ट से 57 किमी दूर स्थित है। यह गोवा के बड़े समुद्र तट में शुमार है। अंजुना बीच उत्तर, दक्षिण और मध्य तीन भागों में विभाजित है। इसके उत्तरी भाग में कई सारे बड़े, रेस्टोरेंट व होटल हैं। इस बीच पर एक बहुत बड़ा साप्ताहिक बाजार भी लगता है।



वाटर स्पोर्ट्स के लिए प्रसिद्ध -

वाटर स्पोर्ट्स के लिए भी गोवा बहुत प्रसिद्ध है। गोवा के इन समुद्र तटों पर आप समुद्र की लहरों पर वाटर सर्फिंग, पैरासेलिंग, वाटर स्किइंग, स्कूबा डाइविंग, वाटर स्कूटर आदि का लुत्फ उठा सकते हैं। सागर तट के साथ ही यहां नारियल, काजू, कटहल, ताड़ एवं आम के वृक्षों की भी भरमार है।


वसिलिका ऑफ बाम जीसस चर्च-

विश्व प्रसिद्ध चर्च वसिलिका ऑफ बाम जीसस चर्च भी यहीं है। इस चर्च के परिसर में संत फ्रांसिस जेवियर के पार्थिव शरीर की 400 वर्षों से ममी रखी हुई है। यह ममी अभी भी जीवंत प्रतीत होती है।


हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi