Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इन 5 सुझावों से दूर करें आपसी मतभेद

हमें फॉलो करें इन 5 सुझावों से दूर करें आपसी मतभेद
आपका रिश्ता किसी से चाहे कोई भी हो, भाई-बहन, पति-पत्नी, दोस्ती, पिता-पुत्र, मां-बेटी या सहकर्मी ही क्यों न हो, हर रिश्ते में कभी न कभी टकराव की स्थिति बन ही जाती है, विचारों में मतभेद आ ही जाते हैं। ऐसे में आप परिवार, रिश्तेदार या फिर दांपत्य जीवन में चल रहे  मनमुटाव को इन सुझावों से दूर कर सकते हैं-
 
1. जब भी आपका किसी से मनमुटाव हो, तो सिर्फ अपनी बात को पकड़कर न बैठें न ही सारा दोष सामने वाले का समझकर चलें। एक बार सामने वाले की स्थि‍ति या परिस्थि‍ति के बारे में भी जरूर सोचें और खुद को उनकी जगह रखकर देखें। कोई नतीजा जरूर निकलेगा।
 
2. जब भी मनमुटाव या टकरावकी स्थि‍ति हो, हमेशा शांत रहने या अपनी बात रखने का प्रयास करें। अगर आपको लगता है कि आपकी बात का कोई असर नहीं हो सकता तो उस विषय दोबारा बात न करें और शांत रहें।
 
3.  मनमुटाव की स्थि‍ति में कभी भी एक दूसरे को नीचा दिखाना या ताना मारने जैसी हरकतें न करें। इससे आप दोनों के मन में कड़वाहट बढ़ सकती है जो संबंधों को बेवजह कमजोर कर देगी।
 


4.  मतभेद या विवाद के विषय को भूलने का प्रयास करें क्योंकि संबंध हमारे ईगो से ज्यादा जरूरी हैं। अगर आपको लगता है कि कोई आपको समझ नहीं रहा है, तो उत्तेजित न हों बल्कि‍ शांति और समझदारी रखें।
 
5.  मनमुटाव और मतभेद जितना बढ़ाएंगे, बढ़ता ही जाएगा। इन्हें जल्द ही सुलझाने का प्रयास करें। आप अपनी तरफ से प्यार भरी पहल कीजिए, यह बातें सामने वाले के मन में आपके प्रति‍ प्रेम बढ़ाती हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शबे कद्र : इबादत, इनाम और दुआओं की रात