Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

योगी आदित्यनाथ ने पूछा सवाल, बदल गई दो मासूमों की जिंदगी

हमें फॉलो करें योगी आदित्यनाथ ने पूछा सवाल, बदल गई दो मासूमों की जिंदगी

अवनीश कुमार

लखनऊ , मंगलवार, 29 अगस्त 2017 (10:49 IST)
मुख्यमंत्री के सामने उसकी आंखों से उसकी बेबसी साफ झलक रही थी जिसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने समझ लिया और तुरंत वाराणसी के जिलाअधिकारी को आदेश देते हुए कहा कि इन नन्हें मुन्ने बच्चों की पढ़ाई का इंतजाम किया जाए। योगी ने वहीं पास में खड़े विधायक से कहा इन बच्चों के स्कूल जाने में लगने वाली सभी चीजों का इंतजाम कराया जाए।
 
बस क्या था मानो नन्हे-मुन्ने बच्चों की पढ़ाई को पंख लग गए और मुख्यमंत्री के आदेश का पालन करते हुए जिलाधिकारी ने बच्चों का एडमिशन करा इसकी जानकारी शासन के द्वारा मुख्यमंत्री तक पहुंचा दी।
 
आइए बताते हैं वह कौन से नन्हे-मुन्ने बच्चे हैं जिनकी पढ़ाई का इंतजाम खुद मुख्यमंत्री ने कराया और कैसे इन नन्हें-मुन्नों से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की मुलाकात हुई।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दूसरे दिन रविवार को पं.दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के निरीक्षण कर रहे थे तभी हुकुलगंज निवासी तीमारदार के साथ बरामदे में बैठे 8 वर्षीय प्रिया एवं 6 वर्षीय शिवा को देख तो मुख्यमंत्री ने उन बच्चों से स्कूल जाने के बारे में जानकारी ली तो बच्चों ने कोई भी जवाब नहीं दिया और वहीं पर मौजूद बच्चों के पिता ने अपनी गरीबी का हवाला देते हुए बताया की साहब बच्चे नहीं पढ़ते हैं।
 
बस क्या था बच्चों के सिर पर हाथ फिराते हुए मुख्यमंत्री ने वाराणसी के जिलाधिकारी को बच्चों का दाखिला स्कूल में कराए जाने का आदेश दे डालें और मौके पर मौजूद विधायक रवींद्र जायसवाल को भी बच्चों को निःशुल्क ड्रेस, जूता, मोजा तथा पठन पाठन की सामग्री उपलब्ध कराए जाने के लिए कहा। इसके चलते सोमवार को जैसे ही स्कूल खुले तो जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री के आदेशानुसार प्रिया एवं शिवा का दाखिला उनके घर के नजदीक के विद्यालय में करा दिया, ताकि दोनों बच्चे सुविधापूर्वक पढ़ सके।
 
वाराणसी के जिलाधिकारी ने बताया है कि मुख्यमंत्री जी के आदेशानुसार प्रिया एवं शिवा को शिक्षा प्राप्त करने हेतु स्कूल में दाखिला करा दिया है।
 
6 वर्षीय शिवा को एलकेजी एवं 8 वर्षीय प्रिया को यूकेजी में उनके घर के नजदीक ही तुलसी निकेतन बालिका इण्टर कॉलेज हुकुलगंज में दाखिला कराया गया है। मुख्यमंत्रीजी के निर्देशानुसार इन दोनों बच्चों को निःशुल्क ड्रेस, पुस्तक, जूता, मोजा आदि भी उपलब्ध करा दिए गए हैं।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टेक्सास में बाढ़ से तबाही, क्या बोले ट्रंप...