Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

योगी का पांव धोना और भोजन कराना रहेगा जीवनभर याद

हमें फॉलो करें योगी का पांव धोना और भोजन कराना रहेगा जीवनभर याद
गोरखपुर , रविवार, 25 मार्च 2018 (18:39 IST)
गोरखपुर। मासूम अनिता के जीवन में इस साल की रामनवमी ताजिंदगी याद रहेगी, क्योंकि रविवार को उसके पांव उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने धोए और भोजन कराया। रामनवमी पर योगी ने पूरे विधि-विधान से मंदिर में कन्याओं का पूजन किया तो छोटी-छोटी कन्याएं खुशी से गद्-गद् नजर आईं।

पूजन प्रक्रिया में मौजूद 5 वर्षीय अनिता श्रीवास्तव ने बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पांव पखारने और भोजन कराने का यह अनुभव वह जीवनभर याद रखेगी।

इसी क्रम में कुमारी संचिता राज ने कहा कि विश्वास नहीं हो रहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिन्हें हम टेलीविजन पर देखते थे, रविवार को उनके पास खड़े होकर उनके हाथों से भोजन लिया। पूजन के समय मौजूद लगभग 150 कन्याएं बहुत खुश थीं और सुसज्जित वेशभूषा में उनका पारंपरिक सम्मान उन्हें वीआईपी होने का बोध करा रहा था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्मिथ ने हम सभी को शर्मसार कर दिया : माइकल क्लार्क