Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नाम बदलने के बाद अयोध्या में मांस और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में योगी सरकार

हमें फॉलो करें नाम बदलने के बाद अयोध्या में मांस और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में योगी सरकार
, मंगलवार, 13 नवंबर 2018 (12:26 IST)
उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया है। अब योगी सरकार अयोध्या में मांस और शराब की ब्रिकी पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि संतों की मांग पर यह कदम उठाया जा रहा है और इस पर विधिक राय भी ली जा रही है।


योगी सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा के मुताबिक अयोध्या के संतों ने मांग की है कि पूरे जिले में शराब और मांस पर प्रतिबंध लगाया जाए। सरकार ने इस मांग को लेकर विधि विभाग से राय मांगी है। उन्होंने बताया कि हालांकि अभी यह जिला फैजाबाद था और जिले के अयोध्या शहर में ही शराब और मीट पर प्रतिबंध था। फैजाबाद जिले का नाम बदल दिया गया है और अब पूरे जिले में इसके प्रतिबंध की मांग रखी गई है।

संतों ने कहा है कि जिले में शराब और मीट की बिक्री होना भगवान राम का अपमान है। राम जन्मभूमि के पुजारी स्वामी सत्येंद्र दास के नेतृत्व में संतों ने प्रशासन से यह मांग रखी है। संतों के अनुसार मीट और शराब से हिंसा और प्रदूषण को बढ़ावा मिलता है, जो कि राम की नगरी में ठीक नहीं है, इसलिए इस पर बैन लगना चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राफेल डील पर डसॉल्ट CEO एरिक का बयान, उलटा पड़ सकता है राहुल गांधी का दांव