Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तूतीकोरिन स्थित वेदांता स्टरलाइट प्लांट को बंद करने के आदेश

हमें फॉलो करें तूतीकोरिन स्थित वेदांता स्टरलाइट प्लांट को बंद करने के आदेश
, सोमवार, 28 मई 2018 (18:51 IST)
चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने तूतीकोरिन स्थित वेदांता स्टरलाइट प्लांट को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। हालांकि आंदोलन के चलते प्लांट पिछले कुछ दिनों से बंद ही पड़ा है। 
 
गौरतलब है कि प्लांट का विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस गोलीबारी में 13 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद उपमुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम ने लोगों को यह विश्वास दिलाया था कि कॉपर प्लांट को बंद कराने के लिए सरकार की तरफ से हर संभव प्रयास किया जाएगा। इसके लिए सदन में रेजॉल्यूयशन लाया जाएगा। 
पनीरसेल्वम ने तूतीकोरिन पहुंचकर कहा था कि अस्पताल में भर्ती घायल प्रदर्शनकारियों की कुछ मांगें हैं जिन पर विचार किया जाएगा। उन्होंने इस आरोप का भी खंडन किया कि पुलिस लोगों के घर जाकर उन्हें परेशान कर रही है। हालांकि सेल्वम को पीड़ि परिवार के लोगों का विरोध भी सहना पड़ा था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शेयर बाजार में बहार, सूचकांक में 240.61 व निफ्टी में 83.50 अंकों की रही तेजी