Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी, अब सोपोर में तीन आतंकी ढेर

हमें फॉलो करें आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी, अब सोपोर में तीन आतंकी ढेर

सुरेश डुग्गर

श्रीनगर , मंगलवार, 25 सितम्बर 2018 (17:57 IST)
श्रीनगर। कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ अभियान और तेज हो गया है। ऐसे में आज उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला जिले में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स ने करीब 8 घंटे तक चले एक ऑपरेशन में तीन आतंकियों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि आतंकियों से मुठभेड़ की यह घटना बारामुल्ला के सोपोर इलाके में स्थित टुज्जर गांव में हुई है। मंगलवार सुबह से जारी इस ऑपरेशन में अब तक तीन आतंकियों को मार गिराया गया है और सेना की कार्रवाई अब भी जारी है।
 
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सेना को मंगलवार देर रात टुज्जर गांव में 3-4 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इस सूचना के बाद सेना की 22 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और  केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस ऑपरेशन के दौरान मंगलवार सुबह इलाके में छिपे आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। वहीं इस गोलीबारी के बाद मौके पर मौजूद जवानों ने भी आतंकियों की घेराबंदी कर जवाबी कार्रवाई शुरू की।
 
इसके बाद दोनों ही ओर से काफी देर तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। हालांकि करीब 8 घंटे के ऑपरेशन के बाद सेना ने मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया। माना जा रहा है कि मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे, हालांकि अब तक सेना की ओर से इस संबंध में कोई बयान नहीं दिया गया है।
 
वहीं सोपोर में जारी ऑपरेशन के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों की ओर से उत्तरी कश्मीर के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा सोपोर में सेना की कार्रवाई के बीच एहतियातन सभी स्कूलों को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है।
 
रविवार और सोमवार को सेना ने नियंत्रण रेखा के रास्ते घुसपैठ कर रहे पांच आतंकियों को कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में मार गिराया था। इसके अलावा रविवार को पुलवामा जिले में सेना ने एक मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद संगठन के स्थानीय कमांडर को भी ढेर कर दिया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एशिया कप सुपर 4 मुकाबला : भारत और अफगानिस्तान मैच का ताजा हाल