Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महादलित विकास मिशन घोटाला, तेजस्वी ने साधा नीतीश पर निशाना

हमें फॉलो करें महादलित विकास मिशन घोटाला, तेजस्वी ने साधा नीतीश पर निशाना
नई दिल्ली , मंगलवार, 31 अक्टूबर 2017 (14:52 IST)
नई दिल्ली। बिहार महादलित विकास मिशन में कथित घोटालों पर हुई कार्रवाई संबंधी खबर का हवाला देते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है।
 
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है, 'नीतीश जी कैसे मुख्यमंत्री हैं, हर दूसरे दिन इनकी नाक के नीचे घोटाले होते रहते हैं। ईमानदारी का चोला ओढ़कर घोटाले करवाते रहते हैं? दलितों के विकास के करोड़ों रुपए डकार गए।
 
राजद नेता तथा लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी राज्य की पूर्ववर्ती जदयू-राजद-कांग्रेस महागठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री थे। फिलहाल जदयू अपनी पुरानी सहयोगी भाजपा के साथ मिलकर बिहार में सत्ता संभाल रही है।
 
तेजस्वी ने एक लिंक साझा की है जिसमें कहा गया है कि महादलित विकास मिशन के तहत ट्रेनिंग और सुविधाएं देने के नाम पर हुए कथित घोटाले में कार्रवाई करते हुए विभाग के कुछ मौजूदा और पूर्व अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लीबिया में हवाई हमलों में 15 लोग मारे गए