Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गुजरात के मंदिर में भगदड़, दो की मौत

हमें फॉलो करें गुजरात के मंदिर में भगदड़, दो की मौत
आणंद , शनिवार, 21 अक्टूबर 2017 (11:48 IST)
डाकोर। गुजरात में खेडा जिले के डाकोर स्थित प्रसिद्ध रणछोडरायजी मंदिर में अन्नकूट लूट के परंपरागत वार्षिक समारोह के दौरान शुक्रवार को दो लोगों की मौत हो गई।
 
इनमें से एक की मौत भगदड़ जैसी स्थिति में भीड़ से कुचल जाने के कारण हुई जबकि मंदिर के एक सेवक की दिल का दौरा पड़ जाने से मौत हो गई। इस दौरान कुछ लोग घायल भी हो गए।
 
डाकोर थाने के प्रभारी पुलिस अधिकारी आरबी चावडा ने बताया कि वर्षों से होने वाली इस परंपरा के दौरान मंदिर के आसपास के 68 गांवों को आकर गर्भगृह में रखा भगवान का अन्नकूट प्रसाद लूटने का आमंत्रण मंदिर ट्रस्ट की ओर से दिया जाता है।
 
शुक्रवार दोपहर ढाई बजे इसी दौरान पास के सुरेली दरासियापुरा गांव के 23 साल के युवक अक्षय परमार की गर्भगृह में प्रवेश के दौरान फिसलने के बाद भीड़ से कुचल कर मौत हो गई। कल ही मंदिर के 54 साल उम्र के एक सेवक का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
 
अन्नकूट लूट परंपरा के दौरान कुछ साल पहले भी इसी तरह से दो या तीन लोगों की जान चली गई थी। पुलिस इस पूरे मामले की सीआरपीसी की धारा 174 के तहत छानबीन कर रही है। समझा जाता है कि अन्नकूट लूट के लिए हजारों लोगों की भीड़ जुटी थी।
 
ज्ञातव्य है कि डाकोर के रणछोड़रायजी मंदिर को भगवान कृष्ण के प्रमुख मंदिरों में से एक माना जाता है। (वार्ता)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

योगी आदित्यनाथ की शहीदों को श्रद्धांजलि, किया यह बड़ा ऐलान...