Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

योगी आदित्यनाथ के घर के पास महंगी पड़ेगी सेल्फी, हो सकती है जेल...

हमें फॉलो करें योगी आदित्यनाथ के घर के पास महंगी पड़ेगी सेल्फी, हो सकती है जेल...
लखनऊ , गुरुवार, 21 दिसंबर 2017 (10:26 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास के आस-पास सेल्फी लेना आपको खासा महंगा पड़ सकता है। अगर आप सेल्फी लेते हुए पकड़े गए तो आपको जेल भी हो सकती है। 
 
बुधवार शाम सीएम आवास 5 कालिदास मार्ग जाने वाली सड़क पर एक बोर्ड लगाया गया है, जिसमें लिखा है कि इस वीआईपी इलाके में फोटो या सेल्फी लेना प्रतिबंधित है और अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसा करते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 
इस बोर्ड की तस्वीर वायरल होते ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी यूपी पुलिस की इस कारस्तानी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'नए साल में जनता को उत्तर प्रदेश सरकार का तोहफा, सेल्फी लेने पर लग सकता है यूपीकोका!'
 
webdunia
उल्लेखनीय है कि यूपी पुलिस ने जहां इस बोर्ड को लगाया है उसे मायावती के शासन काल में बनवाया गया था, लेकिन इस रास्ते से आमजन के आने-जाने पर प्रतिबंध था। अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनते ही इस रोड को आम लोगों के लिए खोल दिया गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीनी मिल में बॉयलर फटा, पांच मजदूरों की मौत