Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

छात्रों को ले जा रही बस में लगी आग, 40 छात्र बाल-बाल बचे

हमें फॉलो करें छात्रों को ले जा रही बस में लगी आग, 40 छात्र बाल-बाल बचे
, शनिवार, 24 नवंबर 2018 (18:29 IST)
रंगिया (असम)। असम के सोनितपुर में एक संस्थान के कम से कम 40 छात्र शनिवार को उस वक्त बाल-बाल बच गए, जब उन्हें लेकर जा रही बस में अचानक आग लग गई। लेकिन वे वक्त रहते उसमें से निकलने में कामयाब रहे। पुलिस ने यह जानकारी दी।
 
 
पुलिस ने कहा कि सोनितपुर जिले के रोवता के सेरेगा फाउंडेशन जूनियर अकादमी के छात्र जिस बस में सवार थे, उसमें गोरेश्वर के निकट किसी तकनीकी गड़बड़ी की वजह से आग लग गई थी। छात्र सुरक्षित बस से निकल गए।
 
पुलिस ने कहा कि 7 छात्रों को मामूली चोट आई है। ये छात्र भारत-भूटान सीमा के पास पिकनिक के लिए बागमती जा रहे थे। पुलिस ने कहा कि स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद इंजन में लगी आग पर काबू पाया गया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बंगलादेश ने विंडीज से पहली बार जीता घरेलू टेस्ट क्रिकेट मैच