Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अपशकुन खत्म हुआ, जम्मू-कश्मीर में भविष्य में भी भाजपा सरकार का हिस्सा होगी : राम माधव

हमें फॉलो करें अपशकुन खत्म हुआ, जम्मू-कश्मीर में भविष्य में भी भाजपा सरकार का हिस्सा होगी : राम माधव
, शनिवार, 11 अगस्त 2018 (22:45 IST)
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में भविष्य में भी भाजपा सरकार का हिस्सा होगी, क्योंकि राज्य में कभी भी सत्ता में नहीं होने का अपशकुन खत्म हो गया है। यह बात शनिवार को यहां पार्टी के वरिष्ठ नेता राम माधव ने कही।
 
 
राज्य में पार्टी मामलों के प्रभारी माधव का बयान जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के साथ भाजपा का गठबंधन टूटने के कुछ महीने बाद आया है। भाजपा के महबूबा मुफ्ती सरकार से 19 जून को अलग होने के बाद राज्य में राज्यपाल शासन लगाया गया था।
 
माधव ने कहा कि मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि जम्मू-कश्मीर में अब जब कभी सरकार बनेगी तो भाजपा उसका हिस्सा होगी तथा अब अपशकुन खत्म हो गया है। माधव का बयान घाटी की उनकी यात्रा के बाद आया है। इसने जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन के बारे में अटकलों को हवा दी है।
 
माधव ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि भाजपा जब सत्ता में आएगी तो वह जम्मू-कश्मीर को नई दिशा में ले जाने के लिए काम करेगी। जून में गिर गई पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी-भारतीय जनता पार्टी सरकार के बारे में माधव ने कहा कि कठिनाइयां थीं लेकिन कुछ उपलब्धियां हासिल हुईं।
 
उन्होंने कहा कि हम काफी काम करना चाहते थे लेकिन जब हमने सोचा कि हमारे मुताबिक चीजें नहीं हो रही हैं तो हम (सरकार से) बाहर आ गए। पिछले 70 वर्षों से अलगाववाद की भावना और पिछले 30 वर्षों से आतंकवाद ने राज्य की प्रगति में बाधा डाली है। जम्मू-कश्मीर में पार्टी के सत्ता में नहीं होने के बावजूद सुरक्षा स्थिति से निपटने के लिए अपनाई गई चौतरफा नीति जारी रहेगी तथा कश्मीर कहीं नहीं जाएगा। कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केरल में बाढ़ से अब तक 37 लोगों की मौत, अगले दो दिनों तक फिर भारी बारिश की चेतावनी