Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एनआईए के महानिदेशक बने मोदी

हमें फॉलो करें एनआईए के महानिदेशक बने मोदी
नई दिल्ली , सोमवार, 30 अक्टूबर 2017 (14:54 IST)
नई दिल्ली। असम मेघालय 1984 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी योगेश चन्द्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के महानिदेशक का कार्यभार संभाल लिया।
 
मोदी ने शरद कुमार का कार्यकाल पूरा होने पर उनके स्थान पर यह कार्यभार संभाला है। एनआईए के महानिदेशक का पदभार संभालने से पहले मोदी एजेंसी में ही विशेष कर्तव्य निष्ठा अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। कुमार ने पांच अगस्त 2013 को एजेंसी के महानिदेशक का कार्यभाल संभाला था।
 
नए निदेशक को जांच, सतर्कता और परिचालन का 33 वर्ष का अनुभव है। वह 10 वर्ष तक केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में कार्यरत रहे। एनआईए में पदोन्नति से पहले मोदी सीबीआई के दिल्ली मुख्यालय में अपर निदेशक थे। उन्हें पुलिस सेवा में उल्लेखनीय कार्यों के 2001 में पुलिस पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है। वर्ष 2008 में मोदी को प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल गांधी बोले- देशवासियों की पीड़ा नहीं समझ पाए नरेन्द्र मोदी