Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुंबई एयरपोर्ट ने बनाया 1 दिन में 1007 उड़ानों का रिकॉर्ड

हमें फॉलो करें मुंबई एयरपोर्ट ने बनाया 1 दिन में 1007 उड़ानों का रिकॉर्ड
, सोमवार, 10 दिसंबर 2018 (13:05 IST)
मुंबई। शनिवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने एक दिन में रिकॉर्ड एक हजार सात उड़ानों का परिचालन किया जबकि इससे पहले इसका रिकॉर्ड 1003 उड़ानों के परिचालन का था जो इस साल जून माह में बनाया गया।
 
 
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के प्रवक्ता ने आंकड़े की पुष्टि करते हुए कहा कि शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट से कुल एक हजार सात उड़ानों का परिचालन किया गया। सूत्रों के मुताबिक एक दिन में इतनी सारी उड़ानों की प्रमुख वजह उदयपुर में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के प्री-वेडिंग सेरेमनी कार्यक्रम में शरीक होने वाले मेहमान थे। 
 
भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी का प्री-वेडिंग सेरेमनी कार्यक्रम उदयपुर में शुक्रवार से शुरू हुआ। इसमें शामिल होने के लिए कई राजनेता, उद्योगपति और फिल्मी हस्तियों ने मुंबई से उदयपुर के लिए प्राइवेट विमान से उड़ान भरी। (एजेंसी) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

1 लाख 74 हजार ईवीएम मशीनों में कैद है 8500 उम्मीदवारों की किस्मत