Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जब पीडीपी, एनसी के साथ गठबंधन में थे, तब भाजपा ने साख पर सवाल नहीं उठाया? : महबूबा

हमें फॉलो करें जब पीडीपी, एनसी के साथ गठबंधन में थे, तब भाजपा ने साख पर सवाल नहीं उठाया? : महबूबा
, गुरुवार, 22 नवंबर 2018 (19:43 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बृहस्पतिवार को भाजपा पर उसके इस आरोप को लेकर निशाना साधा कि क्षेत्रीय दल पाकिस्तान के इशारे पर काम कर रहे हैं। महबूबा ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की साख पर उस समय सवाल नहीं उठाया गया, जब उनका भाजपा से गठबंधन था।
 
 
महबूबा ने यह टिप्पणी भाजपा के महासचिव राम माधव के इस आरोप के बाद की कि पीडीपी और एनसी ने पाकिस्तान के निर्देश पर राज्य में स्थानीय निकाय चुनावों का बहिष्कार किया था, हालांकि भाजपा नेता ने एनसी नेता उमर अब्दुल्ला की आरोप साबित करने की चुनौती के बाद अपने शब्द वापस ले लिए।
 
पीडीपी प्रमुख मुफ्ती ने कई ट्वीट करके कहा कि जम्मू-कश्मीर के मुख्य धारा के दलों के खिलाफ राम माधवजी द्वारा पाकिस्तान के निर्देशों का पालन करने संबंधी बेबुनियाद आरोप देखकर हैरान हूं। बुधवार को पीडीपी ने एनसी और कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश किया लेकिन उनके प्रयास नाकाम रहे और राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने 19 जून से निलंबित चल रही विधानसभा को भंग करने का फैसला किया।
 
पीडीपी की राष्ट्रवादी छवि पर कटाक्ष करने को लेकर भाजपा पर सवाल उठाते हुए मुफ्ती ने देश के राजनीतिक संवाद में कमी आने पर दुख प्रकट करते कहा कि यह देखकर दुख हुआ कि हमारे देश का राजनीतिक संवाद कितना नीचे आ गया है। कोई किसी पार्टी की राष्ट्रवादी छवि को परिभाषित कैसे करता है? राष्ट्रवादी और देशभक्त केवल तब जब आप केंद्र के साथ हैं, वरना आप पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित और गैरराष्ट्रवादी हैं?
 
मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के सभी मुख्य धारा के दलों ने देश और राज्य की जनता के बीच मौजूद विश्वास की कमी को दूर करने के लिए बहुत बड़ा जोखिम लिया और यह अजीब स्थिति है कि जब एनसी या पीडीपी का भाजपा से गठबंधन था तो उनकी साख पर सवाल नहीं उठे।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि पीडीपी और एनसी दोनों कभी न कभी भाजपा के गठबंधन सहयोगी रहे हैं। अजीब है कि तब हमारी साख पर सवाल नहीं उठे। लेकिन चूंकि हमारे विधायकों में दल-बदल के आपके (भाजपा) नाकाम प्रयासों का सामना करने के लिए पर्याप्त ईमानदारी थी, अब वे गैरराष्ट्रवादी हो गए? पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत एक महान देश है और लोकतंत्र विचारों की जंग है तथा इन संस्थानों और जनता का मजाक मत बनाइए।
 
उन्होंने कहा कि हमने इस घातक मानसिकता को बदलने के लिए भाजपा के साथ गठबंधन किया था। नि:संदेह पाकिस्तान का जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर असर होता है लेकिन इसको नकारात्मक से सकारात्मक में बदलना और (पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी) वाजपेयीजी द्वारा अपनाए गए रास्ते पर आगे बढ़ना हमारे देश के ऊपर है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर, सर्विस चार्ज का पैसा कर्मचारियों को न देने वाले होटलों व रेस्तरां पर लगेगा आयकर