Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लालू यादव मुंबई से वापस लौटे, 30 अगस्त को आत्मसमर्पण करेंगे

हमें फॉलो करें लालू यादव मुंबई से वापस लौटे, 30 अगस्त को आत्मसमर्पण करेंगे
पटना , शनिवार, 25 अगस्त 2018 (19:44 IST)
पटना। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद मुंबई से इलाज कराकर शनिवार को पटना लौट आए।
 
करोड़ों रुपए के चारा घोटाला से जुड़े मामले में दोषी ठहराए गए और इलाज के लिए अस्थायी जमानत पर रिहा लालू आगामी 29 अगस्त को रांची जाएंगे और झारखंड उच्च न्यायालय के उनके जमानत की अवधि विस्तारित नहीं किए जाने के कारण 30 अगस्त को रांची स्थित सीबीआई अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करेंगे।
 
उल्लेखनीय है कि लालू को इलाज के लिए गत 11 मई को 6 सप्ताह की अस्थायी जमानत मिली थी जिसे बाद में विस्तारित किया गया था। पटना हवाई अड्डे पर शनिवार को पहुंचने के बाद अपनी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास जाने के क्रम में लालू ने प्रतिबंध होने के कारण मीडिया से ज्यादा बातचीत नहीं की लेकिन इतना जरूर कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि बोलना नहीं है। इंस्ट्रक्शन है। तबीयत ठीक नहीं है। मीडियाकर्मियों के मुजफ्फरपुर स्थित एक बालिका गृह में 34 लड़कियों के साथ यौन शोषण के मामले में पूछे जाने पर लालू ने दोहराया कि सार्वजनिक मुद्दों पर उनका टिप्पणी किया जाना प्रतिबंधित है।
 
लालू के करीबी और विश्वासपात्र विधायक भोला यादव ने बताया कि लालूजी मुंबई के एशिया हार्ट इंस्टीट्यूट में गत 6 अगस्त को दिल और गुर्दे के संक्रमण के इलाज के लिए गए थे और 19 दिनों के बाद शनिवार को पटना लौटे हैं और वे 29 अगस्त को रांची जाएंगे तथा 30 अगस्त को सीबीआई अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करेंगे।
 
लालू के स्वास्थ्य के बारे में पूछे जाने पर भोला ने कहा कि उनके दिल के वॉल्व और गुर्दे में संक्रमण है। संक्रमण नहीं बढ़े इसके लिए एशिया हार्ट इंस्टीट्यूट के डॉक्टरों ने उन्हें स्वच्छ स्थान और परिवेश में रखे जाने की सलाह दी है। भोला ने कहा कि लालूजी रिम्स में रखे जाने के लिए आवेदन देंगे लेकिन इस बारे में सीबीआई अदालत द्वारा निर्णय लिया जाना है।
 
लालू के दोनों पुत्र तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव सहित उनके परिवार किसी भी सदस्य के पटना हवाई अड्डे पर मौजूद नहीं होने के बारे में पूछे जाने पर भोला ने बताया कि वे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल की 100वीं जयंती पर आयोजित राजद के कार्यकमों में भाग लेने गए हुए हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पुलिस को अब भी बाबा राम रहीम की इस 'खास' की है तलाश