Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

PM मोदी की मुहिम से खराब हुई कोलकाता की हवा

हमें फॉलो करें PM मोदी की मुहिम से खराब हुई कोलकाता की हवा
, सोमवार, 6 अप्रैल 2020 (20:41 IST)
कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोविड-19 के खिलाफ सामूहिक संकल्प के तहत दीया और मोमबत्ती जलाने के आह्वान पर लोगों द्वारा पटाखे चलाए जाने से सोमवार को महानगर के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता खराब हो गई।

पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (WBPCB) के एक अधिकारी ने कहा कि कोलकाता में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 100 से 150 के बीच (पीएम 2.5) रहा और लॉकडाउन के दौरान के ‘संतोषजनक’ से गिरकर ‘मध्यम’ रह गया।

उन्होंने से कहा, पटाखे चलाने से महानगर के कुछ हिस्से में हवा में सूक्ष्म कणों का संकेद्रण अस्थाई रूप से बढ़ गया है और उसके बिखरने में कुछ वक्त लगेगा। पार्क स्ट्रीट के पास अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास ने सुबह दस बजे एक्यूआई 151 मापा जबकि शनिवार को यह 139 था।
 
रविवार को ‘9 बजे 9 मिनट’ कार्यक्रम के एक घंटे बाद एक्यूआई का स्तर 156 था। प्रधानमंत्री के आह्वान पर उत्सव मनाने से कुछ मिनट पहले फोर्ट विलियम में एक्यूआई का स्तर 94 था जबकि रविवार की सुबह 11 बजे यह स्तर 101 तक पहुंच गया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona के खिलाफ वेबदुनिया की पहल, जयपुर के आसमान में दिखी कम पतंगें...