Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कर्नाटक में मंत्री की मौजूदगी में मौलवी ने कहा, बकरीद के दौरान गायों की कुर्बानी होगी

हमें फॉलो करें कर्नाटक में मंत्री की मौजूदगी में मौलवी ने कहा, बकरीद के दौरान गायों की कुर्बानी होगी
, मंगलवार, 19 जून 2018 (00:32 IST)
बेंगलुरु। कर्नाटक में एक मंत्री की मौजूदगी में एक मौलवी ने कथित तौर पर कहा कि राज्य में बकरीद के दौरान गायों की कुर्बानी दी जाएगी। उनके इस बयान से नया विवाद पैदा हो गया है, क्योंकि राज्य में गोहत्या प्रतिबंधित है।
 
 
उत्तरी कर्नाटक के विजयपुरा में रमजान की नमाज के दौरान राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री शिवानंद पाटिल की मौजूदगी में 2 दिन पहले तनवीर हाशमी ने कथित तौर पर यह बयान दिया। हाशमी विजयपुरा के हाशिम पीर दरगाह के प्रमुख हैं। इस कथित बयान का वीडियो वायरल हो रहा है। हाशमी के बयान के समय मंत्री ने कोई टिप्पणी नहीं की।
 
हाशमी ने उर्दू में कहा कि मैं आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं कि 2 माह में बकरीद आने वाला है। गाय के नाम पर यह शैतान शरारत करेगा। मैं आपको (मंत्री को) पहले ही बता रहा हूं ताकि गाय के साथ कोई और कुर्बानी न हो। हाशमी का यह बयान पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा विधायक बसानगौड़ा पाटिल यतनाल की एक विवादित टिप्पणी के कथित वीडियो के सामने आने के कुछ दिन बाद आया है।
 
इस वायरल वीडियो में यतनाल ने पार्षदों को केवल हिन्दुओं के लिए काम करने का निर्देश दिया था। इस वीडियो में यतनाल कथित रूप से कह रहे हैं कि मैं सभी पार्षदों से मिला था। मैंने उनसे कहा है कि वे केवल हिन्दुओं के लिए काम करें जिन्होंने बीजापुर में मेरे पक्ष में वोट डाला, न कि मुसलमानों के लिए।
 
यतनाल ने कहा कि मैंने प्रारंभ में मुसलमानों को बिलकुल ना कहा, मैंने अपने लोगों को निर्देश दिया कि टोपी और बुर्का वाला कोई भी व्यक्ति मेरे कार्यालय नहीं आए और मेरे बगल में खड़ा नहीं हो। इस भड़काऊ बयान के लिए मौलवी की आलोचना करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता ऋतु राठौर ने इस मुद्दे पर नेताओं की चुप्पी पर सवाल उठाया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एम्स के एमबीबीएस पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए परिणाम घोषित