Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

योगेन्द्र यादव की बहन के अस्पताल पर आईटी का छापा, नीरव मोदी की फर्म को किया था नकद भुगतान

हमें फॉलो करें योगेन्द्र यादव की बहन के अस्पताल पर आईटी का छापा, नीरव मोदी की फर्म को किया था नकद भुगतान
नई दिल्ली , गुरुवार, 12 जुलाई 2018 (07:32 IST)
नई दिल्ली/ चंडीगढ़। आयकर विभाग ने हरियाणा के रेवाड़ी में स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव से जुड़े एक अस्पताल समूह के विभिन्न परिसरों से करीब 22 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। इससे पहले यह सूचना मिली थी कि अस्पताल समूह ने गहने खरीदने के लिए नीरव मोदी की फर्म को नकद भुगतान किया था।
 
हालांकि, स्वराज इंडिया के प्रमुख यादव ने आरोप लगाया है कि उनकी बहन के अस्पताल पर छापेमारी सिर्फ उन्हें 'डराने' और 'चुप' कराने के लिए की जा रही है क्योंकि उन्होंने हरियाणा में किसानों को उनकी फसलों का वाजिब दाम दिलाने के लिए मुहिम शुरू की है।
 
अधिकारियों ने बताया कि कर विभाग ने कलावती अस्पताल और कमला नर्सिंग होम, इसके मुख्य साझेदार डॉ. गौतम यादव और अन्य के निवास परिसरों की तलाशी ली।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'तीन परिसरों की तलाशी आयकर विभाग की हरियाणा जांच शाखा की टीमों द्वारा की जा रही है। करीब 40 कर अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की टीम ने यह कार्रवाई की।' गौतम यादव योंगेंद्र यादव की बहन डॉ. नीलम यादव के बेटे हैं।
 
अधिकारियों के अनुसार कर विभाग ने नीरव मोदी ग्रुप से मिली सूचनाओं के आधार यह कार्रवाई की है। नीरव मोदी दो अरब रुपए के पीएनबी धोखाधड़ी मामले में फरार चल रहा है। पाया गया है कि गौतम यादव ने हीरा कारोबारी की कंपनी से गहने खरीदने के लिए साढ़े छह लाख रुपए में से सवा तीन लाख रुपए का नकद भुगतान किया था।
 
उन्होंने बताया कि तलाशी के दायरे में डॉ. नरेंद्र सिंह यादव भी रहे और यादव परिवार के यहां से 22 लाख रुपये नकद मिले।
 
एक अधिकारी ने कहा, 'किसी भी व्यक्ति के हाथों में वर्तमान नकद सीमा दो लाख रुपए है और 22 लाख रुपए की इस नकद राशि के स्रोत की जांच की जा रही है।' 
 
यादव ने दिन में ट्विटर के माध्यम से आरोप लगाया था कि मोदी सरकार उन्हें डराने के लिए छापेमारी के माध्यम से उनके परिवार को निशाना बना रही है।
 
यादव ने ट्वीट किया था, दिल्ली से आई 100 से ज्यादा लोगों की टीम ने आज सुबह 11 बजे अस्पताल पर छापेमारी की। सभी डॉक्टरों (मेरी बहन, बहनोई और भांजे सहित) को उनके कमरों मे बंद कर दिया गया। नवजात शिशुओं के आईसीयू सहित पूरे अस्पताल को सील कर दिया गया। यह डराने की स्पष्ट कोशिश है। मोदी जी आप मुझे चुप नहीं करा सकते हैं।
 
विभाग ने यादव के इन आरोपों का खंडन किया कि विभाग की छापेमारी टीमों ने अस्पताल और आईसीयू सील कर दिया क्योंकि कुछ सीजेरियन प्रसव भी उस दौरान हुए। 
 
अधिकारियों ने कहा कि अस्पतालों समेत तलाशी वाले परिसरों के सभी सीसीटीवी चालू रखे गए थे और उन्होंने तलाशी प्रक्रिया की रिकार्डिंग भी की है।
 
यादव ने यह भी आरोप लगाया है कि उन्हें धमकाने और उनका मुंह बंद करने की मंशा से छापे मारे गए हैं क्योंकि उन्होंने किसानों के लिए उचित फसल दाम के लिए तथा हरियाणा में उस शहर में शराब की दुकानों के विरुद्ध आंदोलन छेड़ा था। दो दिन पहले ही उनकी नौ दिवसीय पदयात्रा समाप्त हुई थी।
 
इस बीच, भाजपा की हरियाणा इकाई के उपाध्यक्ष राजीव जैन ने कहा, 'यादव का आरोप बेबुनियाद है। उनके आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। किसी को धमकाने का प्रश्न ही कहां है। यदि आयकर विभाग को किसी के विरुद्ध कुछ मिला है तो उसे अपना काम करने दीजिए, सच्चाई सामने आ जाएगी।' (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मारिया के विजयी गोल से क्रोएशिया पहली बार विश्व कप के फाइनल में, इंग्लैंड को 2-1 से हराया