Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हे भगवान! मथुरा के मंदिर में महिला से सामूहिक बलात्कार

हमें फॉलो करें हे भगवान! मथुरा के मंदिर में महिला से सामूहिक बलात्कार
मथुरा , शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017 (12:40 IST)
मथुरा। एक दिल दहलादेने वाले घटनाक्रम में मथुरा के बरसाना में राधारानी मंदिर में दो कर्मचारियों द्वारा ओडिशा से आई एक महिला श्रद्धालु के साथ सामूहिक बलात्कार किया। वारदात और आरोपी वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया है। 
 
घटना की जानकारी मिलने पर उच्चाधिकारियों के आदेश पर मामला दर्ज कर महिला को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जिला महिला अस्पताल भेज दिया गया है। 
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने कहा, 'यह मामला 11 सितंबर (सोमवार) की रात का है जब ओडिशा से आई पचास वर्षीय एक महिला लाड़िलीजी मंदिर में दर्शन करने के पश्चात मंदिर के ही प्रांगण में सो गई थी।'
 
उन्होंने कहा, 'रात में ही मंदिर के चौकीदार कन्हैया तथा रसोइया पंगा ने मंदिर परिसर में ही उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। महिला के इस आरोप की पुष्टि मंदिर प्रांगण में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से भी हो गई है।'
 
ममगई ने कहा, 'महिला का कहना है कि उसने स्थानीय स्तर पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करानी चाही, लेकिन थाने में मौजूद पुलिसकर्मी ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाए उसे वहां से भगा दिया। लेकिन जब मुझे घटना की जानकारी मिली तो तुरंत आदेश कर देर रात भादंवि की धारा 376 (बी) के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।'
 
थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त महिला स्वयं को ओडिशा का निवासी बता रही है। वह यहां राधाष्टमी के अवसर पर अकेले ही आई थी तथा बरसाना में घूम-फिरकर मधुकरी (धर्म के नाम पर की जाने वाली भिक्षावृत्ति) से जीवन-यापन कर रही है।
 
उन्होंने बताया कि आरोपियों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार उन दोनों ने उसे कुछ सुंघाया जिससे वह बेहोश हो गई। तब वे उसे निकट ही ले गए। होश में आने पर उसने प्रतिकार स्वरूप उन पर थूका। इस पर उन दोनों ने उसे धमकाने का प्रयास किया। इस मामले में अन्य आरोपी रसोईए की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। (भाषा) 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर! बैंकों में खत्म हो जाएंगी 30 फीसदी नौकरियां