Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

building fire : मुंबई की बहुमंजिला इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं

हमें फॉलो करें building fire : मुंबई की बहुमंजिला इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं
मुंबई , सोमवार, 27 नवंबर 2023 (12:39 IST)
building fire : मुंबई के अग्रीपाड़ा पुलिस (Agripada police) थाने के पास 21 मंजिला एक आवासीय इमारत में सोमवार सुबह आग लग गई। एक अग्निशमन अधिकारी (fire officer) ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि विभिन्न मंजिलों पर अधिकतर लोगों को सीढ़ियों के जरिए सुरक्षित बाहर निकाला गया।
 
उन्होंने बताया कि मुंबई सेंट्रल इलाके में अग्रीपाड़ा पुलिस थाने के पास जहांगीर बोमन बेहराम मार्ग पर स्थित इमारत में सुबह 8 बजकर 7 मिनट पर आग लग गई। अधिकारी ने बताया कि यह 'स्तर-एक' की आग थी। यह आग 5वीं से 7वीं मंजिल तक 'इलेक्ट्रिक डक्ट' में बिजली तारों, उपकरणों आदि तक ही सीमित रही।
 
उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन, पुलिस और नगर निगम अधिकारी मौके पर पहुंचे। पानी के टैंकर और एम्बुलेंस को भी मौके पर भेजा गया है। अधिकारी ने कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली हैं। आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Noida: नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कुख्यात बदमाश को किया गिरफ्तार