Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चाइनीज अंडों पर सरकार ने दी चेतावनी (वीडियो)

हमें फॉलो करें चाइनीज अंडों पर सरकार ने दी चेतावनी (वीडियो)

कीर्ति राजेश चौरसिया

, मंगलवार, 27 दिसंबर 2016 (16:51 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने चाइनीज अंडे को लेकर प्रदेश के हर जिले में चेतावनी जारी किया है।  सोशल मीडिया में इस तरह की बात चल रही है कि चीन से नकली अंडा भारत में भेजा जा रहा है। इस तरह के अंडे को बनाने के लिए घातक रासायनों का उपयोग किया है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर भारत सरकार ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि इस तरह की बातों को अफवाह न माने बल्कि राज्य सरकारें नकली अंडे को लेकर अलर्ट रहें। और ऐसे मामले आने पर उसकी जांच करें।
छत्तीसगढ़ सरकार ने नकली अंडे को लेकर सभी जिलों को में चेतावनी जारी कर दी है।  प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री अजय चन्द्राकर ने बताया की छत्तीसगढ़ में अब तक नकली अंडे को लेकर कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन केंद्रीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण विभाग ने राज्यों को नकली अंडे से सावधान रहने के लिए कहा है, इसलिए छत्तीसगढ़ में भी चेतावनी जारी की गई है।
webdunia
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चूंकि यह स्वास्थ्य से जुड़ा मामला है, इसलिए अगर ऐसे प्रकरण यहां पाए जाएंगे तो इस पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।  हालांकि अभी इस तरह की बातें केवल सोशल मीडिया में ही की जा रही हैं। बाजारों में इस तरह की बात को लेकर कोई ख़ास चर्चा नहीं है। रायपुर में अंडा बेचने वाले भूपेंद्र सोनी का कहना है कि अंडे को लेकर लोग अभी सवाल नहीं पूछ रहे हैं।
 
चाइनीज अंडे या नकली अंडे जैसी बात अभी ग्राहक नहीं पूछ रहे हैं।  नकली अंडे को लेकर जिस तरह की बात सोशल मीडिया में की जा रही, उससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। उधर राज्य सरकार की ओर से जारी चेतावनी में भी कहा गया है कि नकली अंडे घातक रासायन के इस्तेमाल से बनाए जा रहे हैं जो शरीर के लिए हानिकारक हैं। ऐसे में संडे हो या मंडे रोज खाएं अंडे सोचने वाले लोगों की परेशानी तो बढ़ ही गई है।
अगले पन्ने पर ऐसे बनता है चाइनीज अंडा 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मप्र के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 7% बढ़ा