Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

छत्तीसगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया नक्सली

हमें फॉलो करें छत्तीसगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया नक्सली
, रविवार, 4 जून 2017 (14:19 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के एक जंगल में रविवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया।
 
बीजापुर के पुलिस अधीक्षक केएल ध्रुव ने रविवार को बताया कि सुराखेड़ा के पास जंगल में मुठभेड़ रविवार सुबह हुई। उन्होंने कहा कि विशेष जानकारी के आधार पर जिला पुलिस के एक दल ने रायपुर से करीब 450 किलोमीटर दूर भैरमगढ़ के जंगल में तलाशी अभियान शुरू किया था।
 
एसपी ने कहा कि जब सुरक्षा बल सुराखेड़ा के पास एक जंगल का घेराव कर रहे थे तो नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई, हालांकि नक्सली जल्द ही घने जंगलों में निकल गए। बाद में पुलिस को तलाशी के दौरान एक नक्सली का शव मिला, जो वर्दी पहने हुए था।
 
ध्रुव ने कहा कि उन्हें मौके से एक लोडिंग बंदूक, एक देसी 303 पिस्तौल, कुछ डिटोनेटर और एक टिफिन बम मिला है। मारे गए नक्सली की पहचान रतन उज्जी उर्फ हेमला रतन के तौर पर की गई है, जो माओवादियों के छोटे दल का सदस्य है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार रतन ने प्रतिबंधित माकपा (माओवादी) में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिलीपींस में मौजूद हैं आईएसआईएस के 1,200 आतंकी