Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Maratha Reservation : मराठा आरक्षण अंतरिम रोक पर बॉम्बे हाईकोर्ट 10 अप्रैल को फैसला करेगा

हमें फॉलो करें Maratha Reservation :  मराठा आरक्षण अंतरिम रोक पर बॉम्बे हाईकोर्ट 10 अप्रैल को फैसला करेगा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मुंबई , मंगलवार, 12 मार्च 2024 (19:59 IST)
Maratha Reservation : बंबई हाईकोर्ट ने मंगलवार को कहा कि वह मराठा समुदाय को आरक्षण देने के महाराष्ट्र सरकार के कदम पर अंतरिम रोक लगाने का अनुरोध करने वाली याचिकाओं पर 10 अप्रैल को सुनवाई करेगी। अदालत ने कहा कि राज्य सरकार को याचिकाओं पर जवाब देने के लिए समय चाहिए।
अदालत ने कहा कि आरक्षण देने का यह फैसला एक कानून में निहित है ना कि कोई प्रशासनिक आदेश है, इसलिए इस कनून की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान इसके प्रावधानों को ध्यान में रखना होगा।
 
एक खंडपीठ ने राज्य सरकार को समुदाय को नौकरियों एवं शिक्षा में अलग से 10 प्रतिशत आरक्षण देने वाले हाल ही में लागू कानून के अमल पर अंतरिम राहत की मांग करने वाली याचिकाओं के जवाब में एक हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया।
मुख्य न्यायाधीश डीके उपाध्याय और न्यायमूर्ति आरिफ डॉक्टर की पीठ ‘महाराष्ट्र राज्य सामाजिक एवं शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण अधिनियम-2024’ को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी। इस कानून के तहत सरकारी नौकरियों और शिक्षा में मराठा समुदाय को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया गया था।
आरक्षण उपलब्ध कराने वाला विधेयक पिछले महीने राज्य विधानमंडल के एक विशेष सत्र में पारित किया गया था। याचिकाकर्ताओं ने मंगलवार को अदालत से अंतिम सुनवाई और उनकी याचिकाओं के निपटारे तक कानून के अमल पर अंतरिम रोक लगाने की मांग की। एजेंसियां


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Today Gold Rate : सोने में गिरावट, चमकी चांदी, जानिए क्या रहे भाव