Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ओवैसी का बड़ा आरोप, कांग्रेस ने की थी 25 लाख रुपए की पेशकश

हमें फॉलो करें ओवैसी का बड़ा आरोप, कांग्रेस ने की थी 25 लाख रुपए की पेशकश
, मंगलवार, 20 नवंबर 2018 (15:11 IST)
हैदराबाद। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया है कि कांग्रेस ने अदिलाबाद जिले के निर्मल विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम बहुल इलाकों में चुनाव प्रचार नहीं करने के लिए 25 लाख रुपए की पेशकश की थी।


ओवैसी ने मेडक जिले के संगारेड्डी विधानसभा क्षेत्र स्थित मिलाद ग्राउंड जलाल बाग में रविवार को एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान यह दावा किया। उन्होंने कहा कि मेरे मोबाइल में कांग्रेस की ओर से 25 लाख रुपए की पेशकश की रिकॉर्डिंग है।

ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस ने उनसे निर्मल विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम बहुल इलाकों में चुनाव प्रचार नहीं करने को कहा था और इसके एवज में 25 लाख रुपए की रिश्वत की पेशकश तक कर दी थी। उन्होंने कांग्रेस-तेलुगू देशम पार्टी और अन्य के महागठबंधन को 'ईस्ट इंडिया कंपनी' करार देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें 25 लाख रुपए में खरीदने की कोशिश की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कुसुम मेहदेले ने साधा उमा भारती पर निशाना, कहा...