Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अखिलेश यादव से 10 लाख रुपए वसूलने की तैयारी में योगी सरकार

हमें फॉलो करें अखिलेश यादव से 10 लाख रुपए वसूलने की तैयारी में योगी सरकार
लखनऊ , गुरुवार, 2 अगस्त 2018 (15:33 IST)
लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा खाली किए गए सरकारी आवास में 10 लाख रुपए के नुकसान का आकलन राज्य संपत्ति विभाग ने किया है। बताया जाता है कि योगी सरकार इसकी वसूली अखिलेश यादव से कर सकती है।

उच्चतम न्यायालय के आदेश पर यादव ने जून में चार विक्रमादित्य मार्ग को खाली कर दिया था। राज्य संपति विभाग ने बंगले में तोड़फोड़ किए जाने की पुष्टि की थी जिसके बाद नुकसान के आकलन के लिए एक समिति का गठन किया गया था।
webdunia

अधिकृत सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि लोनिवि के मुख्य अभियंता एके शर्मा की अगुवाई में उच्च स्तरीय समित ने बुधवार रात 266 पन्नों की एक रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है जिसमें बंगले में दस लाख रुपए तक सरकारी संपत्ति के नुकसान की बात कही गई है।

रिपोर्ट के अनुसार बंगले से कई विद्युत उपकरण नदारद मिले जबकि स्नानगृह की फिटिंग, एयरकंडीशनर का स्विच बोर्ड, रसोईघर में लगा सिंक और लान की बेंच भी मौके पर नहीं मिली। जिम, बैडमिंटन कोर्ट और साइकिल ट्रैक भी क्षतिग्रस्त पाए गए। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डोकलाम मुद्दे पर राहुल का तीखा हमला, चीन के सामने झुकीं सुषमा