Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टैक्सी-वे पर अचानक घूमा विमान, बाल-बाल बचे यात्री

हमें फॉलो करें टैक्सी-वे पर अचानक घूमा विमान, बाल-बाल बचे यात्री
कोच्चि , मंगलवार, 5 सितम्बर 2017 (09:16 IST)
कोच्चि। अबु धाबी से आया एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान कोच्चि हवाईअड्डे में टैक्सीवे पर चलते समय अचानक घूम गया। इस विमान में सवार 102 यात्री और चालक दल के सभी छह सदस्य सुरक्षित हैं। 
 
कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल) के एक प्रवक्ता ने बताया, 'सभी यात्रियों को सीढ़ी की मदद से बाहर निकाला गया। सभी सुरक्षित हैं। कोई हताहत नहीं हुआ।'
 
विमानन कंपनी के एक सूत्र ने बताया कि बोइंग 737-800 विमान के टैक्सीवे पर अचानक घूम जाने के बाद विमान का आगे का पहिया (नोज व्हील) भी टूट गया।
 
सीआईएएल के प्रवक्ता ने बताया कि अबु धावी-कोच्चि एयर इंडिया एक्सप्रेस IX 452 देर रात दो बजकर 39 मिनट पर उतरकर जब टैक्सीवे से पार्किंग बे की ओर बढ़ा तभी यह हादसा हुआ।
 
सूत्र ने बताया कि विमान को घटना के बाद उड़ान भरने से रोक दिया गया है। इस मामले में आंतरिक जांच के साथ साथ विमानन नियामक डीजीसीए ने भी जांच शुरू कर दी है। (भाषा) 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंजन तो पहले ही चल दिया था...डिब्बे तो पीछे आने ही थे- अखिलेश यादव