Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महाराष्ट्र में कुएं में मिले सैकड़ों आधार कार्ड, जांच के आदेश

हमें फॉलो करें महाराष्ट्र में कुएं में मिले सैकड़ों आधार कार्ड, जांच के आदेश
, बुधवार, 14 मार्च 2018 (18:14 IST)
यवतमाल (महाराष्ट्र)। युवकों के एक समूह ने बुधवार को जिले के एक कुएं की सफाई के दौरान सैकड़ों आधार कार्ड फेंका हुआ पाया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। जिला प्रशासन ने इस संबंध में जांच के आदेश दिए हैं, वहीं डाक विभाग के अधिकारियों के खिलाफ इस संबंध में प्राथमिकी भी दर्ज हुई है।


अधिकारी ने बताया कि शिंदे नगर क्षेत्र के एक मंदिर के कुएं में कुछ प्लास्टिक बैग पाए जाने के बाद युवक उसकी सफाई का काम कर रहे थे। बैग खोलने के बाद उसमें आधार कार्ड की सैकड़ों मूल प्रति देखकर वे हैरान रह गए। इनमें से ज्यादातर आधार कार्ड शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित लोहारा गांव के लोगों के थे।

ज्यादातर आधार कार्ड पहचान के लायक नहीं रह गए लेकिन 157 आधार कार्डों को थोड़ा ही नुकसान पहुंचा था। इन पर यूनिक आईडिफिकेशन संख्या लिखा हुआ दिख रहा था। इन आधार कार्डों को तहसीलदार सचिन शेजल ने अपने कब्जे में ले लिया है। शिकायत के बाद यवतमाल के कलेक्टर राजेश देशमुख ने तहसीलदार को इस संबंध में जांच करने और रिपोर्ट देने का आदेश दिया।

पंचनामे के बाद तहसीलदार ने मंगलवार को अवधूतवादी में डाक विभाग के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। बरामद किए गए आधार कार्ड साल 2011 और 2014 के बीच भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने जारी किए हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फूलपुर में सपा की जीत, कमल मुरझाया