Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मध्यप्रदेश में उद्योगों के लिए सरकार का बड़ा फैसला, 70% रोजगार स्थानीय निवासियों को देना जरूरी

हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश में उद्योगों के लिए सरकार का बड़ा फैसला, 70% रोजगार स्थानीय निवासियों को देना जरूरी
, मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019 (17:34 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की कांग्रेस नीत सरकार ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं, कर-छूट और अन्य सहायता का लाभ उठाने वाले उद्योगों के लिए 70 प्रतिशत रोजगार राज्य के स्थानीय लोगों को देना अनिवार्य कर दिया है।
 
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को ट्‍विटर पर यह घोषणा करते हुए लिखा, नवंबर 2018 में हुये मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जारी अपने ‘वचन पत्र’ के वादों पर अमल करते हुए हमने राज्य सरकार द्वारा पोषित (शासकीय योजनाओं, कर-छूट और अन्य सहायता प्राप्त) सभी उद्योगों में 70 फीसदी रोजगार मध्यप्रदेश के स्थानीय लोगों को देना अनिवार्य कर दिया है। 
 
मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने बताया कि यह नियम उन उद्योगों पर लागू होगा, जो राज्य सरकार की विभिन्न शासकीय योजनाओं, कर-छूट और अन्य प्रकार की सहायता जैसे सब्सिडी एवं सस्ती सरकारी जमीन का लाभ उठाते हुए राज्य में निवेश करते हैं।
 
मध्यप्रदेश सरकार की यह घोषणा उस वक्त हुई है, जब कांग्रेस सहित अन्य दल इस मुद्दे को बड़ी जोर-शोर से उठा रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के दौरान देश में रोजगार के अवसर कम हुए हैं।
 
पिछले साल 17 दिसंबर को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ ही घंटे बाद कमलनाथ ने भोपाल में कहा था कि मध्यप्रदेश में सरकारी योजनाओं के तहत दी जाने वाली छूट का लाभ उठाने वाले उद्योगों को 70 प्रतिशत नौकरी मध्यप्रदेश के लोगों को देनी होगी।
 
इस दौरान उन्होंने कहा था, बिहार, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के लोगों के कारण मध्यप्रदेश में स्थानीय लोगों को नौकरी नहीं मिल पाती है। हालांकि, कमलनाथ के इस बयान की भाजपा, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल (यू) और समाजवादी पार्टी ने आलोचना की थी।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सरफराज विश्व कप में होंगे पाकिस्तान के कप्तान : पीसीबी