Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों पर बड़ा नक्सली हमला, बीएसएफ के दो जवान शहीद

हमें फॉलो करें छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों पर बड़ा नक्सली हमला, बीएसएफ के दो जवान शहीद
रायपुर , रविवार, 15 जुलाई 2018 (10:35 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में रविवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 2 जवान शहीद हो गए जबकि 1 अन्य घायल हो गया।
 
पुलिस उपमहानिरीक्षक (नक्सल विरोधी अभियान) सुंदरराज पी. ने बताया कि परतापौर थाना अंतर्गत बीएसएफ के महला शिविर के नजदीक एक जंगल में यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई, जब बीएसएफ की 114वीं बटालियान माओवादी विरोधी एक अभियान से वापस लौट रही थी।
 
उन्होंने बताया कि जब सीमा सुरक्षा बल का गश्त दल राजधानी रायपुर से करीब 250 किलोमीटर दूरी बरकोट गांव में जंगल के रास्ते आगे बढ़ रहा था उसी समय नक्सलियों के एक समूह ने उस पर गोलीबारी कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद उग्रवादी घने जंगल में भाग गए।
 
उन्होंने बताया कि मारे गए दोनों कांस्टेबलों की पहचान लोकेन्द्र सिंह और मुखथियार सिंह के रूप में की गई है, जो क्रमश: राजस्थान और पंजाब के रहने वाले थे जबकि मुठभेड़ में घायल एक अन्य कांस्टेबल संदीप डे हैं। सहायक दल घटनास्थल पर पहुंच गया है और पखनजोरे में बीएफएफ के 114वीं बटालियन के मुख्यालय में शवों को लाया गया।
 
डीआईजी ने बताया कि घायल जवान को आगे के इलाज के लिए विमान से रायपुर ले जाया गया है।
 
उल्लेखनीय है कि 9 जुलाई को कांकेर के छोटेबेथिया इलाके में नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में एक मोटरसाइकल पर गश्ती कर रहे बीएसएफ के 2 जवानों की मौत हो गई। ये जवान 121वीं बटालियन से संबद्ध थे। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रो पड़े कुमारस्वामी, बताया गठबंधन सरकार में CM होने का दर्द (वीडियो)