Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्कूल में प्रेक्टिस के दौरान सिर में घुसा भाला, 15 वर्षीय छात्र की मौत

हमें फॉलो करें javelin throw
, गुरुवार, 7 सितम्बर 2023 (12:43 IST)
Maharashtra news in hindi : महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित एक विद्यालय में अभ्यास सत्र के दौरान 15 वर्षीय छात्र की सिर में भाला घुसने से मौत हो गई।
 
पुलिस के अनुसार कि अभ्यास सत्र के दौरान अन्य छात्र द्वारा फेंका गया भाला हुजेफा दावरे नामक लड़के के सिर में घुस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हुजेफा अपने जूते के फीते बांधने के लिए झुका था और उसे यह अंदाजा नहीं था कि नुकीली चीज उसकी ओर आ रही है। सिर में भाला लगने के बाद बच्चा मौके पर ही गिर गया। लगातार बह रहे खून से छात्र की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।
 
दिल दहला देने वाला यह मामला बुधवार दोपहर जिले के मनगांव तालुका के गोरेगांव स्थित पुरार में आईएनटी इंग्लिश स्कूल का है, जहां बच्चे विद्यालय के मैदान में भाला फेंकने का अभ्यास कर रहे थे। दावरे भी भाला फेंक दल का हिस्सा था, जो तालुका स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे थे।
 
अधिकारी ने बताया कि अभ्यास सत्र चल रहा था कि तभी एक साथी छात्र ने भाला फेंका। हालांकि दावरे यह भांपने में विफल रहा कि नुकीली लंबी छड़ उसकी दिशा में ही आ रही है। बच्चा अपने जूते के फीते बांधने के लिए जैसी ही झुका, भाला उसके सिर में आकर लगा।
 
उन्होंने बताया कि जिले की गोरेगांव पुलिस ने फिलहाल दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं भाला फेंकने वाले छात्र की ओर से तो कोई लापरवाही नहीं हुई।
 
पुलिस ने विद्यालय और खेल मैदान को कवर करने वाले सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी मांगी है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बकरी का ट्रेन टिकट! जब TTE ने महिला से पूछा तो फिर क्या हुआ...