Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मेरा तोहफा सबसे हसीं...

हमें फॉलो करें मेरा तोहफा सबसे हसीं...
NDND
रक्षाबंधन का मौका हो और उपहारों की बात न की जाए, ये कैसे हो सकता है। हर भाई या बहन इस मौके पर सबसे खूबसूरत तोहफा देना चाहते हैं। भाई-बहनों को उनकी उम्र के अनुसार ही उपहार देना चाहिए। भाई 5 साल के भी हो सकते हैं और पचास के भी। यही गणित बहनों के साथ भी लागू होता है। इसलिए गिफ्ट खरीदने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि आपके भाई या बहन की उम्र और पसंद क्या है। ऐसे ही कुछ तोहफों की बात करें, जो आपके भाई और बहनों की राखी को और भी यादगार बना देते हैं। इन तोहफों के साथ -

बहनों का तोहफा :
बहनों को आप इस मौके पर बहुत खूबसूरत तोहफे दे सकते हैं। अगर बहनें स्कूल या कॉलेज में हों तो बाजार में आकर्षक पैक में चॉकलेट्‍
webdunia
NDND
मौजूद हैं, जिसे देखकर वो खुशी से झूम उठेंगी। उन्हें आप अच्छी ज्वेलरी भी गिफ्ट कर सकते हैं। इससे न केवल वह खूबसूरत दिखेंगी, बल्कि आपको ढेर सारा प्यार भी देंगी। जिन्हें किताबों से प्यार हो या जो पढ़ने की शौकीन हों तो उन्‍हें उनकी पसंद की कोई किताब दे सकते हैं, जिसे खरीदने की योजना वह काफी समय से बना रही हों तो उनके लिए यह एक बेहतर सरप्राइज हो सकता है

आप उन्हें सॉफ्ट टॉय भी उपहार में दे सकते हैं। जैसे कोई प्यारा-सा टेडीबियर या फिर कोई सुंदर-सी गुडिया। आप उनकी पसंद का परफ्यूम या कोई डेकोरेटिव पीस भी दे सकते हैं। उन्हें कोई आधुनिक ड्रेस, जिसके बारे में वह पहले भी कई बार बता चुकी हों और अचानक से उसे पाकर काफी खुश हो जाएँगी। रक्षाबंधन के कोटेशन वाले कार्ड भी आप इस रक्षाबंधन पर उपहार में दे सकते हैं


तोहफा, जो भाई के जी को भाए :
webdunia
NDND
लड़कों की पसंद लड़कियों से काफी अलग होती है और उपहारों के मामले में भी ये बात लागू होती है। भाइयों को बहनें उनकी पसंद के कपड़े या जूते दे सकती हैं। उनकी पसंद का खाना घर पर तैयार कर उन्हें सरप्राइज दे सकती हैं। अगर उन्हें खेल में दिलचस्पी हो तो उन्हें क्रिकेट बैट, फुटबॉल या बॉलीबॉल भी उपहार में दिया जा सकता है।

आप उनकी फेवरेट टी-शर्ट या जींस भी उपहार में दे सकते हैं। उनका पसंदीदा वॉलेट अगर गिफ्ट में दें तो वे काफी खुश होंगे। प्यारी-सी घड़ी भी एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। कोई अच्‍छा-सा हैंडसेट या पसंदीदा गानों की सीडी भी आप अपने भाई को ‍दे सकती हैं

वैसे इस मौके पर बाजार में कुछ ऐसी चीजें भी खासतौर से भाई-बहनों के लिए होती हैं, जिन्‍हें पसंद न करने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता। आप भी उनकी तरफ जरूर आकृष्‍ट होंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi